Upcoming NFO: म्युचुअल फंड्स की नई स्कीम में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मई में न्यू फंड ऑफर (NFO) में इनफ्लो मासिक आधार पर 1,000% से ज्यादा की छलांग लगाकर ₹4,170 करोड़ पर पहुंच गया। यह जनवरी के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। यह तेज बढ़त अप्रैल में सुस्त गतिविधियों के बाद देखने को मिली है, जब इनफ्लो घटकर मात्र ₹350 करोड़ रह गया था। इसी ट्रेंड को देखते हुए बाजार में अगले हफ्ते 6 नए फंड लॉन्च होने जा रहे हैं। अगर आप भी NFOs में निवेश का अवसर तलाश रहे हैं तो आपके लिए ये फंंड्स बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।
म्युचुअल फंड बाजार अगले हफ्ते 6 नए फंड्स की लॉन्चिंग से गुलजार रहेगा। इन NFOs में जीरोधा सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड, एसबीआई निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड, कोटक एएमसी के दो फंड- कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड और इसी फंड का ईटीएफ, यूनियन लो ड्यूरेशन फंड और बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड के नाम शामिल हैं। निवेशक 23 जून से लेकर 11 जुलाई 2025 तक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें।
जीरोधा सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो चांदी की घरेलू कीमतों को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। यह फंड जीरोधा के सिल्वर ईटीएफ में निवेश करेगा। यह फंड 23 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 जुलाई 2025 को बंद होगा।
इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। केदारनाथ मिरजकर और श्याम अग्रवाल इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटिगरी में रखा गया है।
एसबीआई निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड लार्ज एंड मिड कैप फंड है। यह फंड 23 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस फंड में 3 जुलाई 2025 तक पैसा लगा सकते हैं। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि इस फंड से 15 दिनों के भीतर पैसा निकालने पर 0.25% का एग्जिट लोड (शुल्क) लगेगा।
इस फंड का बेंचमार्क Nifty 200 Momentum 30 Index है। विरल छाड़वा इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटिगरी में रखा गया है।
म्युचुअल फंड हाउस कोटक अगले हफ्ते बाजार में दो नए फंड लॉन्च करने जा रहा है। इन NFOs का नाम Kotak Nifty 200 Quality 30 Index Fund और Kotak Nifty200 Quality 30 ETF हैं। यह दोनों फंड 23 जून 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। निवेशक 7 जुलाई 2025 तक इन न्यू फंड ऑफर पर दांव लगा सकते हैं।
निवेशक कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड में मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं, इस फंड के ईटीएफ में निवेश के लिए कम से कम ₹5,000 का निवेश करना होगा। दोनों फंड में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड शामिल है। देवेन्द्र सिंघल, सतीश दोंदापति और अभिषेक बिसेन इन फंड्स के फंड मैनेजर्स हैं। इन फंड्स का बेंचमार्क NIFTY 200 Quality 30 TRI इंडेक्स है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
यूनियन लो ड्यूरेशन फंड एक ओपन एंडेड डेट स्कीम हैं। यह स्कीम सिक्योरिटी, लिक्विडिटी और रिटर्न के संतुलन को बनाए रखते हुए डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स की एक सीरीज में निवेश करके उचित रिटर्न और लिक्विडिटी प्रदान करने का प्रयास करती है, ताकि पोर्टफोलियो की मैकॉले ड्यूरेशन 6 महीने से 12 महीने के बीच बनी रहे।
यह फंड 26 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस फंड में 3 जुलाई 2025 तक पैसा लगा सकते हैं। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते है। इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Low Duration Debt Index A-I है। देवेश ठाकर और पारिजात अग्रवाल इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को निम्न से मध्यम (Low to Moderate) की कैटिगरी में रखा गया है।
Also read: जुलाई में बदलेगा म्युचुअल फंडों का मार्केट कैप बास्केट, 20 से ज्यादा शेयर इधर-उधर होने की उम्मीद
बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस स्कीम का मकसद स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और उससे संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करके लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। यह फंड 27 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 जुलाई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते है।
इस फंड में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि, अगर आपने कुल निवेश का 10% से ज्यादा हिस्सा निकाला और वह निकासी 6 महीने के अंदर की गई, तो उस अतिरिक्त हिस्से पर 1% का शुल्क लगेगा। इस फंड का बेंचमार्क BSE 250 SmallCap TRI है। निमेश चंदन, सोरभ गुप्ता और सिद्धार्थ चौधरी इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)