Upcoming NFO: म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए इस सप्ताह बेहतरीन अवसर हैं। 11 से 12 अगस्त के बीच 3 न्यू फंड ऑफर (NFOs) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इन NFOs में दो फंड मिरे असेट के हैं। पहले NFO का नाम मिरे असेट मल्टी फैक्टर पैसिव फंड ऑफ फंड (Mirae Asset Multi Factor Passive FOF) और दूसरे का नाम मिरे असेट गोल्ड सिल्वर पैसिव फंड ऑफ फंड (Mirae Asset Gold Silver Passive FoF) है। वहीं, तीसरा NFO एडलवाइस म्युचुअल फंड लेकर आ रहा है। उसके फंड का एडलवाइस मल्टी एसेट ओमनी फंड ऑफ फंड (Edelweiss Multi Asset Omni FoF) है। निवेशक 11 से 26 अगस्त तक इन नए फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं। ये FoF अलग-अलग कैटेगरी और निवेश उद्देश्यों के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।
मिरे असेट मल्टी फैक्टर पैसिव फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड है। यह फंड मुख्य रूप से फैक्टर-बेस्ड डोमेस्टिक इक्विटी ईटीएफ में निवेश करेगा। यह फंड बेहतर रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न हासिल करने के लिए कई स्मार्ट बीटा फैक्टर्स में निवेश आवंटित करने का लक्ष्य रखता है। इसका डायनेमिक आवंटन बदलते बाजार माहौल के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता है, जिससे सिंगल-फैक्टर स्ट्रैटेजी की तुलना में वोलैटिलिटी और नुकसान को कम किया जा सकता है।
Also Read: Hybrid Funds का दिखा दम, जून तिमाही में बढ़ा AUM; आर्बिट्राज और मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स सबसे आगे
मिरे असेट गोल्ड सिल्वर पैसिव फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड कमोडिटी फंड है। यह फंड मुख्य रूप से मिरे असेट गोल्ड ईटीएफ और मिरे असेट सिल्वर ईटीएफ में निवेश करेगा। यह फंड सोने और चांदी दोनों में निवेश का अवसर देता है, साथ ही उनकी अलग-अलग खूबियों के बीच संतुलन बनाता है। इसका लक्ष्य गुणात्मक (qualitative) और मात्रात्मक (quantitative) कारकों पर आधारित डायनेमिक अप्रोच अपनाकर सोना और चांदी के बीच आवंटन करना है, ताकि अपेक्षाकृत बेहतर आउटलुक वाले कीमती धातुओं की ओर झुकाव रखा जा सके।
फंड हाउस के मुताबिक, दोनों NFO की सब्सक्रिप्शन 11 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी और स्कीम 1 सितंबर 2025 से दोबारा खुलेगी। इन दोनों न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं। इस NFO में SIP भी की जा सकती है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की शुरुआत ₹99 से होगी। रितेश पटेल इन दोनों स्कीम्स के लिए फंड मैनेजर हैं।
Also Read: म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स को अब नहीं मिलेंगे ट्रांजैक्शन चार्ज, सेबी ने लगाई रोक
एडलवाइस मल्टी एसेट ओमनी फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी हाइब्रिड फंड है। यह फंड 12 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 26 अगस्त 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 90 दिनों के भीतर पैसा निकालने पर 1% का एग्जिट लोड शुल्क देना पड़ेगा।
भरत लाहोटी और भावेश जैन इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 500 TRI (65), क्रिसिल कॉम्पोजिट बॉन्ड इंडेक्स (15), सोने के घरेलू दाम (10), चांदी के घरेलू दाम (10) है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है। इस फंड का उद्देश्य इक्विटी, डेट और गोल्ड व सिल्वर ईटीएफ के डायवर्स पोर्टफोलियो में निवेश कर पूंजी निर्माण करना है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)