facebookmetapixel
दशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किए

म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स को अब नहीं मिलेंगे ट्रांजैक्शन चार्ज, सेबी ने लगाई रोक

पहले के फ्रेमवर्क के तहत, सेबी ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को ऐसे चार्ज तब दिए जा सकते थे, जब वे कम से कम ₹10,000 की सब्सक्रिप्शन राशि लेकर आते थे।

Last Updated- August 09, 2025 | 5:30 PM IST
Mutual Fund

बाजार नियामक सेबी ने म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिए जाने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही वह प्रावधान तुरंत समाप्त हो गया है, जिसके तहत एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) एक निश्चित सीमा से ऊपर के निवेश पर ऐसे चार्ज का भुगतान कर सकती थीं। नियामक ने बताया कि यह फैसला मई 2023 में कराए गए पब्लिक कंसल्टेशन और इस साल जून में किए गए इंडस्ट्री कंसल्टेशन के बाद लिया गया है।

सेबी ने बदले नियम

पहले के फ्रेमवर्क के तहत, सेबी ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को ऐसे चार्ज तब दिए जा सकते थे, जब वे कम से कम ₹10,000 की सब्सक्रिप्शन राशि लेकर आते थे।

सेबी ने शुक्रवार को एक सर्कुलर में कहा, “…27 जून 2024 को जारी सेबी मास्टर सर्कुलर फॉर म्युचुअल फंड्स के तहत AMC को डिस्ट्रीब्यूटर को ट्रांजैक्शन चार्ज का भुगतान करने की अनुमति थी, बशर्ते कि वह डिस्ट्रीब्यूटर कम से कम ₹10,000 की सब्सक्रिप्शन राशि लेकर आया हो।”

Also Read: SIP Calculator: रिटायरमेंट पर चाहिए ₹5 करोड़ का फंड, कितनी करनी होगी मंथली SIP; देखें कैलकुलेशन 

म्युचुअल फंड ईकोसिस्टम में बढ़ेगी पारदर्शिता

प्राप्त फीडबैक के आधार पर, सेबी ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स, जो AMC के एजेंट होते हैं, उन्हें AMC द्वारा वेतन मिलना चाहिए, लेकिन “नियमों के तहत तय किए गए चार्ज या कमीशन को समाप्त किया जाएगा।”

नियामक ने कहा कि इन चार्ज को नियंत्रित करने वाला मास्टर सर्कुलर हटा दिया गया है। यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

यह बदलाव डिस्ट्रीब्यूटर के वेतन की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ-साथ म्युचुअल फंड ईकोसिस्टम में पारदर्शिता बनाए रखने की उम्मीद करता है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - August 9, 2025 | 5:28 PM IST

संबंधित पोस्ट