facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

इन टॉप-5 चिल्ड्रन फंड्स ने पांच साल में डबल किए पैसे, निवेशकों को मिला 13-18% का शानदार रिटर्न

चिल्ड्रन फंड एक तरह का म्युचुअल फंड है, जो बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरी खर्चों जैसे लक्ष्यों के लिए बनाया गया है। ये बढ़ती लागत से निपटने के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प है।

Last Updated- January 18, 2025 | 6:21 PM IST
These top 5 children funds doubled their money in five years, investors got excellent returns of 13-18% इन टॉप 5 चिल्ड्रन फंड्स ने पांच साल में डबल किए पैसे, निवेशकों को मिला 13-18% का शानदार रिटर्न

Top-5 Children Funds: बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करने के मकसद से डिजाइन किए गए चिल्ड्रन फंड निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। बीते महीने दिसंबर में इस फंड में 200.85 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया। नवंबर में चिल्ड्रन फंड में निवेशकों ने 153.29 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं, सालाना आधार पर इन फड्स का इनफ्लो करीब दोगुना बढ़ा है। दिसंबर 2023 में निवेशकों ने चिल्ड्रन फंड्स में 101.28 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इंडस्ट्री के टॉप 5 चिल्ड्रन फंड्स ने पिछले 5 साल में करीब 13-18% का शानदार रिटर्न देते हुए निवेशकों के पैसों को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। इन टॉप स्कीम्स में HDFC, टाटा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, UTI और SBI जैसे दिग्गज फंड हाउस के चिल्ड्रन्स फंड शामिल हैं।

Top-5 Children Funds: पांच साल में निवेशकों के 1 लाख के बन गए 2 लाख

चिल्ड्रन फंड्स के प्रदर्शन की बात करें, तो बीते पांच साल में टॉप-5 चिल्ड्रन फंड्स ने निवेशकों को करीब 13-18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इनमें HDFC Children’s Fund स्कीम ने सबसे ज्यादा 17.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में अगर किसी ने पांच साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 2.21 लाख रुपये से ज्यादा है। इस तरह से निवेशक को 1.21 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता।

आइए म्युचुअल फंड कैलकुलेशन के जरिए समझते हैं कि अगर किसी ने एक साल पहले इन टॉप-5 चिल्ड्रन फंड्स में 1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू कितनी होती…

S.NO Children Funds 5 year Return Total Value (in Lakh)
1 HDFC Children’s Fund 17.21% 2,21,219
2 Tata Young Citizens Fund 16.98% 2,19,057
3 ICICI Prudential Child Care Fund-Gift Plan 14.98% 2,00,961
4 UTI Children’s Equity Fund 14.93% 2,00,524
5 SBI Magnum Children’s Benefit Fund – Savings Plan 13.01% 1,84,325

Source: AMFI (17 जनवरी, 2025 के NAV पर आधारित)

नोट- म्युचुअल फंड में पिछला प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं है।

चिल्ड्रन म्युचुअल फंड क्या है? जानें इसकी खासियत

चिल्ड्रन फंड एक तरह का म्युचुअल फंड है, जो बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरी खर्चों जैसे लक्ष्यों के लिए बनाया गया है। ये बढ़ती लागत से निपटने के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प है। चिल्ड्रन फंड को सॉल्यूशन ओरिएंटेड म्युचुअल फंड की कैटेगरी में रखा जाता है।

5 साल का लॉक-इन पीरियड: बाजार नियामक सेबी के नियमों के तहत किसी भी चिल्ड्रन फंड में निवेश पर लॉक-इन पीरियड लागू होता है। यह लॉक-इन कम से कम 5 साल के लिए, या बच्चे के बालिग होने की उम्र में से जो भी अवधि कम हो, उसके लिए होता है। मिनिमम पांच साल के लॉक-इन पीरियड के कारण यह फंड लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है।

Also read: Mutual Fund: डेट फंड की किस कैटेगरी में आया कितना पैसा, देखें पूरा हिसाब-किताब; यह कैटेगरी बनी निवेशकों की पहली पसंद…

चिल्ड्रन म्युचुअल फंड में निवेश के फायदे

बच्चों की जरूरत के लिए फंड तैयार करना: चिल्ड्रन म्युचुअल फंड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह आपके बच्चे की भविष्य की जरूरतों जैसे- हाईयर एजुकेशन के लिए फंड तैयार करना है।

टैक्स में छूट: चिल्ड्रन म्युचुअल फंड में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती के लिए आयकर छूट का लाभ मिलता है। इसके अतिरिक्त, यदि ब्याज आय 6,500 रुपये से अधिक हो जाती है, तो माता-पिता प्रति बच्चे सालाना 1,500 रुपये की छूट का दावा कर सकते हैं।

हाइब्रिड पोर्टफोलियो का फायदा: अधिकतर चिल्ड्रन फंड इक्विटी और डेट में निवेश करते हैं। ये फंड अपनी हाइब्रिड पोर्टफोलियो स्ट्रक्चर के कारण सिक्योरिटी और रिटर्न का संतुलन प्रदान करते हैं। डेट और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स के मिक्स से आकर्षक रिटर्न के साथ जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

First Published - January 18, 2025 | 6:14 PM IST

संबंधित पोस्ट