facebookmetapixel
IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौता

Tax on Mutual Funds: सही होल्डिंग विकल्प चुनें और टैक्स बचत के लिए निवेश का तरीका समझें

'होल्डिंग चुनने का सही तरीका उस बैंक खाते की स्थिति के अनुरूप होना चाहिए जिससे निवेश किया जाएगा। इस तरीके से आगे भी संभावित कर अथवा कानूनी अड़चन में फंसने की आशंका नहीं रहती।'

Last Updated- September 29, 2024 | 8:45 PM IST
Mutual Fund

अपने पैसे पर मोटा रिटर्न कमाने की चाहत रखने वालों के बीच म्युचुअल फंड एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है। मगर यह समझना भी जरूरी है कि कौन-सा म्युचुअल फंड सही है और उस पर कितना कर लगता है। इसके साथ ही यह जानकारी भी जरूरी है कि ज्यादा रिटर्न कमाने और कम कर देनदारियों के लिए क्या करना चाहिए।

विकल्पों को समझें

सिंगल होल्डिंगः जैसा इसका नाम है वैसी ही इसकी पहचान है। यह उनके लिए है जो अकेले म्युचुअल फंड इकाई (यूनिट्स) के मालिक होते हैं। यह स्वामित्व का सबसे आसान स्वरूप है और वैसे निवेशकों के लिए सही होता है जो अपने निवेश पर अपना पूरा नियंत्रण रखना चाहते हैं।

ज्वाइंट होल्डिंगः इसमें दो या दो अधिक लोग संयुक्त रूप से म्युचुअल फंड इकाइयों के मालिक होते हैं। ज्वाइंट होल्डिंग को दो प्रकारों में बांटा गया हैः

ज्वाइंट इदर अथवा सर्वाइवर (ई/एस): इसमें ज्वाइंट हो​​ल्डिंग का कोई भी सदस्य इस खाते का स्वतंत्र तरीके से संचालन कर सकता है। अगर किसी एक सदस्य की मौत हो जाती है तो जीवित सदस्य ही इकाइयों का मालिक बन जाता है या बन जाते हैं।

ऑल अथवा सर्वाइवर: इसमें किसी भी लेनदेन के लिए सभी होल्डर को हस्ताक्षर करना जरूरी होता है। किसी एक सदस्य की मृत्यु हो जाने पर जीवित सदस्य मालिक बन जाता है या बन जाते हैं।

मिरे ऐसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) के उत्पाद प्रमुख (Head – Products at Mirae Asset Investment Managers) श्रीनिवास खानोलकर का कहना है, ‘होल्डिंग चुनने का सही तरीका उस बैंक खाते की स्थिति के अनुरूप होना चाहिए जिससे निवेश किया जाएगा। इस तरीके से आगे चलकर संभावित कर अथवा कानूनी अड़चन में फंसने की आशंका नहीं रहती है। इसके अलावा, इसमें किसी को नामित बनाना भी महत्त्वपूर्ण है ताकि यूनिट धारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में सुचारू हस्तांतरण और भुगतान की सुविधा रहे।’

कराधान के मामले में सिर्फ पहला धारक (होल्डर) ही कर भुगतान के प्रति जवाबदेह रहता है अगर वह निवेश का एकमात्र स्रोत है। मगर ज्वाइंट होल्डिंग के मामले में दूसरे और तीसरे सदस्यों के नाम और पैन विवरण भी सालाना आयकर सूचना विवरण में दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें: मोमेंटम आधारित फैक्टर फंड: जो​खिम अ​धिक मगर लंबी अव​धि में ऊंचे रिटर्न का फायदा; निवेश से पहले समझें रणनीति

म्युचुअल फंड पर कैसे तय होता है टैक्स

म्युचुअल फंड पर लगने वाला कर कई प्रमुख कारकों पर निर्भर होता है। ये कारक ही म्युचुअल फंडों में किए गए निवेश पर लगने वाले कर को प्रभावित करते हैंः

म्युचुअल फंड के प्रकारः कराधान के नियम म्युचुअल फंड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होते हैं, जैसे- इक्विटी म्युचुअल फंड, डेट म्युचुअल फंड और हाइब्रिड म्युचुअल फंड।

लाभांशः लाभांश म्युचुअल फंडों द्वारा अपने निवेशकों को दिया गया लाभ का हिस्सा होता है।

पूंजीगत लाभः पूंजीगत लाभ का मतलब उस लाभ से है जब कोई निवेशक अपनी म्युचुअल फंड इकाइयों को शुरुआती निवेश राशि से अधिक कीमत पर बेचता है।

निवेश की अवधिः म्युचुअल फंड इकाइयों को खरीदने और बेचने के बीच के समय को होल्डिंग अवधि कहा जाता है। भारतीय आय कर नियमों के मुताबिक, लंबी निवेश अवधि से आमतौर पर पूंजीगत लाभ पर कर की दर कम होती है। दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आप लंबे समय तक अपना निवेश रखते हैं तो आपको कम कर देना पड़ेगा।

First Published - September 29, 2024 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट