facebookmetapixel
दिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्रीGST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिश

कैश के बल पर अक्टूबर में म्युचुअल फंडों में रिकॉर्ड निवेश

म्युचुअल फंडों का इ​क्विटी निवेश पूरे 2024 में मजबूत रहा क्योंकि बाजार में तेजी की वजह से इ​क्विटी योजनाओं में खूब निवेश आया।

Last Updated- November 03, 2024 | 11:06 PM IST
Investment in equity mutual funds decreased in November, but AUM crossed Rs 68 lakh crore for the first time! नवंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश घटा, लेकिन AUM पहली बार 68 लाख करोड़ के पार!

म्युचुअल फंडों (एमएफ) ने अक्टूबर में (29 तारीख तक) 87,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मासिक निवेश का अपना रिकॉर्ड बनाया। उनके शानदार निवेश के कारण घरेलू बाजारों पर गिरावट का दबाव कुछ हद तक कम हुआ।

मासिक निवेश का पिछला रिकॉर्ड मई में 48,139 करोड़ रुपये था। इस शानदार मासिक खरीदारी ने पिछले महीने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की 1.1 लाख करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड मासिक बिक्री का आंशिक रूप से मुकाबला किया। एनएसई का निफ्टी-50 अक्टूबर में 6.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। लिहाजा, इस सूचकांक में साढ़े चार साल में यह उसकी सबसे बड़ी मासिक गिरावट बन गई।

इसलिए सवाल उठता है कि घरेलू फंड प्रबंधकों की रिकॉर्ड खरीदारी को सक्षम बनाने वाले कारक क्या थे? पहला, इ​क्विटी-केंद्रित योजनाओं में ऊंचे प्रवाह ने निवेश को बढ़ावा दिया और निवेशक एफपीआई की बिकवाली से काफी हद तक अप्रभावित रहे।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने हाल में एक विश्लेषण किया। इससे पता चला है कि निवेशक बाजार में गिरावट का लाभ उठाने के लिए इ​क्विटी योजनाओं में ज्यादा रकम लगाते रहे हैं। दूसरा, फंड प्रबंधकों ने गिरावट पर खरीदारी करने के लिए अपनी पास मौजूद बड़ी नकदी का इस्तेमाल किया।

अनुमानों से संकेत मिलता है कि इक्विटी फंड योजनाओं के पास 2 लाख करोड़ डॉलर की नकदी थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज की सितंबर के आ​​खिर में जारी एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि शीर्ष 20 फंड हाउसों की इ​क्विटी योजनाओं के पास उनकी प्रबंधन अधीन परिसंप​त्तियों (AUM) का करीब 6 प्रतिशत नकदी थी। कई बड़े फंड हाउसों के पास ऊंचे मूल्यांकन की वजह से नकदी का स्तर दो अंक में पहुंच गया था।

इसके अलावा, बैलेंस्ड एडवांटेज और मल्टी-ऐसेट योजनाओं जैसे हाइब्रिड फंडों ने भी निवेश के आंकड़े को मजबूती दी। उन्होंने लगभग सभी परिसंप​त्ति वर्गों में निवेश में बदलाव किया। इन योजनाओं में (जो मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर इक्विटी निवेश को समायोजित करती हैं) ऊंचे मूल्यांकन की वजह से इक्विटी आवंटन का स्तर कम हो गया था।

म्युचुअल फंडों का इ​क्विटी निवेश पूरे 2024 में मजबूत रहा क्योंकि बाजार में तेजी की वजह से इ​क्विटी योजनाओं में खूब निवेश आया। बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के अनुसार म्युचुअल फंडों ने इस साल अब तक 3.7 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया जबकि 2023 में यह आंकड़ा 1.7 लाख करोड़ रुपये था।

म्युचुअल फंड लगातार 17 महीने से शुद्ध खरीदार रहे हैं और पिछले 14 महीने से उनका मासिक निवेश 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। इस मजबूत निवेश को एसआईपी के जरिये जारी निवेश से मदद मिली। एसआईपी निवेश सितंबर 2024 में बढ़कर 24,509 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो महामारी की अव​धि के बाद से कई गुना की वृद्धि है।

First Published - November 3, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट