facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

WhiteOak Capital MF की नई स्कीम में मौका! ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश, समझ लें NFO की पूरी डीटेल

WhiteOak Capital MF NFO: यह स्कीम निवेशकों को लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन जेनरेट करने के लिहाज से डिजाइन की गई है।

Last Updated- January 08, 2025 | 11:52 AM IST
Mutual Fund
Representative Image

Mutual Fund NFO: एसेट मेनेजमेंट कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (WhiteOak Capital Mutual Fund) ने अपनी नई स्कीम व्हाइटओक कैपिटल क्वालिटी इक्विटी फंड (WhiteOak Capital Quality Equity Fund) उतारी है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो सेक्टरल/थीमेटिक कैटेगरी में आती है। स्कीम का मकसद लंबी अव धि में कैपिटल एप्रिसिएशन जेनरेट करना है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 8 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

म्युचुअल फंड हाउस का कहना है कि यह एनएफओ एक क्वालिटी फैक्टर थीम पर आधारित डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाएगा, जिसमें मजबूत फंडामेंटल और सस्टेनेबल प्रतिस्पर्धात्मक लाभ वाली कंपनियों को शामिल किया जाएगा। यह स्कीम मुख्य रूप से इक्विटी निवेश पर फोकस्ड होगी, लेकिन इसमें एक तय सीमा में डेट और REITs/InVITs में भी निवेश किया जाएगा।

WhiteOak Capital MF NFO: ₹500 से निवेश शुरू

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, व्हाइटओक कैपिटल क्वालिटी इक्विटी फंड में न्यूनतम निवेश 500 रुपये से शुरू होगा। उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में वीकली, क्वार्टरली या मंथली SIP के लिए न्यूनतम निवेश 100 रुपये तय किया गया है। इसके बाद इसमें 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश की सुविधा है। एसआईपी के लिए कम से कम छह किस्त देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: म्युचुअल फंड में टैक्स नियम सरल बनाने की जरूरत, इंडस्ट्री ने सरकार के सामने रखीं बजट डिमांड

WhiteOak Capital MF NFO: कौन कर सकता है निवेश?

एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि के लिए इक्विटी बाजार में निवेश करना चाहते हैं और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं। इस फंड को अनुभवी फंड मैनेजर पीयूष बरनवाल, तृप्ति अग्रवाल, रमेश मंत्री और धीरेश कुमार पाठक संभालेंगे। इस स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स BSE Quality TRI है।

यह स्कीम निवेशकों को लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन जेनरेट करने के लिहाज से डिजाइन की गई है। स्कीम का फोकस ऐसी कंपनियों में निवेश करना है जो मजबूत बुनियादी सिद्धांतों और स्थायी प्रतिस्पर्धात्मक लाभ के साथ बेहतर रिटर्न और स्थिरता दिखाती हैं। हालांकि, स्कीम का मकसद हासिल हो जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bandhan MF की नई स्कीम में 1,000 रुपये से निवेश शुरू, किसे लगाना चाहिए पैसा? चेक करें NFO की पूरी डीटेल

NFO की लिक्विडिटी / लिस्टिंग डिटेल्स

इस स्कीम की यूनिट्स निवेशकों को सब्सक्रिप्शन और रिडम्प्शन के लिए हर बिजनेस डे पर एनएवी (NAV) से जुड़े मूल्य पर उपलब्ध होंगे। यह प्रक्रिया NFO अवधि के बाद 5 बिजनेस डेज के भीतर शुरू हो जाएगी।

सेबी के मास्टर सर्कुलर (27 जून 2024) के अंतर्गत, निवेशकों को वैलिड रिडेम्प्शन अनुरोध मिलने के बाद 3 कार्य दिवसों के भीतर रिडेम्प्शन राशि का भुगतान किया जाएगा। अगर निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं होता है, तो 15% सालाना की दर से पेनल ब्याज का भुगतान किया जाएगा। फंड हाउस का कहना है कि फिलहाल, स्कीम के यूनिट्स को किसी स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव नहीं है।

डिस्कलेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - January 8, 2025 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट