facebookmetapixel
Market Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछला

HDFC MF का नया फंड सिर्फ ₹100 में, ‘इनोवेटिव’ थीम पर मिलेगा ग्रोथ का मौका; निवेश से पहले जानें स्ट्रैटेजी और रिस्क

HDFC MF का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 27 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 11 जुलाई 2025 तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- June 24, 2025 | 6:17 PM IST
HDFC Innovation Fund

NFO Alert: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने मंगलवार, 24 जून को “इनोवेटिव” थीम पर आधारित एक नया फंड लॉन्च करने की घोषणा की। इस फंड का नाम एचडीएफसी इनोवेशन फंड (HDFC Innovation Fund) है। यह एक ओपन-एंडेड सेक्टोरल इक्विटी स्कीम है जो उन कंपनियों में निवेश करेगी जिनके प्रोडक्ट, प्रक्रियाएं या बिजनेस मॉडल “इनोवेटिव” यानी नवाचार पर आधारित होंगे। एचडीएफसी का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 27 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 11 जुलाई 2025 तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

HDFC Innovation Fund: ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

HDFC AMC के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी अमाउंट में निवेश कर सकते है। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 500 (Total Returns Index) है। अमित सिन्हा इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि निवेशकों को एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत है…

एग्जिट लोड के नियम

  • हर बार जब आप यूनिट्स खरीदते हैं या स्विच-इन करते हैं, और उन्हें आवंटन की तारीख से 1 महीने के अंदर बेचते (रिडीम) या स्विच-आउट करते हैं, तो 1% एग्जिट लोड देना होगा।
  • अगर यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 1 महीने के बाद रिडीम या स्विच-आउट किया जाता है, तो कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।
  • SIP, Flex SIP, STP, Flex STP और Swing STP जैसे सिस्टमेटिक ट्रांजैक्शंस पर जो एग्जिट लोड रजिस्ट्रेशन या एनरोलमेंट के समय लागू होता है, वही लिया जाएगा।

Also read: Balanced Advantage Funds: हर फंड सही नहीं! निवेश से पहले जानें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

HDFC Innovation Fund: दो प्लान उपलब्ध

एचडीएफसी इनोवेशन फंड दो प्लान में उपलब्ध होगा – डायरेक्ट और रेगुलर। डायरेक्ट प्लान उन निवेशकों के लिए है जो खुद से निवेश करते हैं। इसमें लागत कम होती है। वहीं, रेगुलर प्लान में डिस्ट्रीब्यूटर कमीशन शामिल होता है।

हर प्लान में दो विकल्प होंगे:

ग्रोथ ऑप्शन – इसमें रिटर्न को दोबारा निवेश किया जाता है ताकि लंबी अवधि में संपत्ति (wealth) बन सके।

आईडीसीडब्ल्यू (IDCW) ऑप्शन – इसमें समय-समय पर भुगतान (payout) होता है, जो नियमित आय चाहने वाले निवेशकों के लिए है।

HDFC Innovation Fund: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करेगी जो “इनोवेटिव” थीम और स्ट्रैटेजी को अपना रही हैं।

फंड हाउस के मुताबिक, ऐसी कंपनियां जो नए प्रोडक्ट, सर्विस, प्रोसेस या बिजनेस मॉडल लाने की कोशिश कर रही हैं – या मौजूदा चीजों को बेहतर बनाकर मूल्य (value) तैयार कर रही हैं, समस्याओं का समाधान कर रही हैं और प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने की कोशिश कर रही हैं – उन्हें इस इनोवेशन थीम में शामिल किया जाएगा।

इन कंपनियों की पहचान के लिए फंड मैनेजर तीन प्रमुख कैटेगरी के आधार पर इनोवेशन की स्ट्रैटेजी को बांटेगा:

  • प्रोडक्ट या सर्विस इनोवेशन
  • प्रोसेस इनोवेशन
  • बिजनेस मॉडल इनोवेशन

Also read: Top- 5 Large Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख; हर साल 21 से 26% मिला रिटर्न

HDFC Innovation Fund: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम मुख्य रूप से “इनोवेटिव” थीम के आधार पर चुने गए कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगी।

निवेश उपकरण न्यूनतम आवंटन (%) अधिकतम आवंटन (%)
इनोवेशन थीम अपनाने वाली कंपनियों के इक्विटी और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट 80 100
अन्य कंपनियों के इक्विटी और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट 0 20
रीट्स (REITs) और इन्विट्स (InvITs) की यूनिट्स 0 10
डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स 0 20
म्युचुअल फंड की यूनिट्स 0 20

HDFC Innovation Fund: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। और उन कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं जो इनोवेटिव थीम्स और स्ट्रैटेजीज अपना रही हैं।

रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की श्रेणी में रखा गया है। इसलिए निवेशकों को इस नए फंड में निवेश का फैसला अपनी रिस्क उठाने की क्षमता के आधार पर लेना चाहिए।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 24, 2025 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट