facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर

Gold ETF से निवेशकों ने बनाई दूरी, जुलाई में इनफ्लो 40% घटा… क्या है असली वजह?

जुलाई में Gold ETF का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4.4% बढ़कर ₹67,634 करोड़ पर पहुंच गई, जो पिछले महीने ₹64,777 करोड़ थी।

Last Updated- August 12, 2025 | 6:06 PM IST
Gold ETF

Gold ETF: गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश जुलाई में इससे पिछले महीने के मुकाबले 40% घटकर 1,256 करोड़ रुपये रहा। सोने की ऊंची कीमतों, खासकर टैरिफ से जुड़ी खबरों को लेकर चिंताओं के कारण इसमें कमी आई। इस गिरावट के बावजूद, जुलाई में लगातार तीसरे महीने पॉजिटव इनफ्लो बना रहा। जुलाई में गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4.4% बढ़कर ₹67,634 करोड़ पर पहुंच गई, जो पिछले महीने ₹64,777 करोड़ थी।

सोने की कीमतों का अनुमान लगाना मुश्किल

जर्मिनेट इन्वेस्टर सर्विसेज के सीईओ संतोष जोसेफ ने कहा कि पिछले दो वर्षों में मजबूत प्रदर्शन के बावजूद इस वक्त निवेशकों के लिए सोने की चाल का अनुमान लगाना मुश्किल है। इस बात को लेकर चिंता लगातार बढ़ रही है कि क्या निवेशक ऊंचे स्तरों पर खरीदारी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ”कई निवेशक बचाव के तौर पर सोने में कुछ निवेश करना चाहते हैं, लेकिन मौजूदा कीमतों को देखते हुए वे सतर्क बने हुए हैं।”

Also Read: NFO में निवेश पहली बार ₹30,000 करोड़ के पार, जुलाई में सेक्टोरल फंड्स की बढ़ी रौनक

पोर्टफोलियो में सोने की बढ़ रही भूमिका

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में गोल्ड ईटीएफ में 1,256 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जो जून में दर्ज 2,081 करोड़ रुपये से कम है। इस साल जनवरी-जुलाई के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 9,277 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है। इससे पता चलता है कि पोर्टफोलियो में रणनीतिक आवंटन के रूप में इसकी भूमिका बढ़ रही है।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक (प्रबंधक अनुसंधान) नेहल मेश्राम ने कहा कि लगातार मांग, अस्थिर वैश्विक ब्याज दरों और भू-राजनीतिक जोखिमों सहित दीर्घकालीन वृहद अनिश्चितताओं के बीच सोने को लेकर रुचि बनी हुई है।

Gold ETF के फोलियो की संख्या 2.15 लाख बढ़ी

पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण सोने ने निवेशकों की बड़ी रुचि हासिल की है और फोलियो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी इसकी आकर्षकता का सबूत है। जुलाई में गोल्ड ईटीएफ के फोलियो की संख्या 2.15 लाख बढ़कर 78.69 लाख हो गई। जून में यह 76.54 लाख थी। यह दर्शाता है कि निवेशकों का रुझान सोने से जुड़े फंड्स की ओर बढ़ रहा है।

Also Read: Debt Mutual Fund: ₹1.07 लाख करोड़ जुटाकर जुलाई में की जोरदार वापसी, लिक्विड और मनी मार्केट फंड्स चमके

Gold ETF क्या है?

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जो देश में सोने की कीमतों को ट्रैक करता है। यह एक पैसिव इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है जो सोने की कीमतों (Gold Price) पर आधारित होता है और गोल्ड बुलियन (भौतिक सोने) में निवेश करता है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है और इसे डीमैट (Demat) या पेपर फॉर्म में रखा जा सकता है। यह उच्च शुद्धता वाले फिजिकल गोल्ड से समर्थित होता है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने से निवेशकों को शेयर बाजार की तरह लचीलापन (Flexibility) मिलता है, साथ ही सोने में निवेश की सरलता भी बनी रहती है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - August 12, 2025 | 6:00 PM IST

संबंधित पोस्ट