facebookmetapixel
RBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई पर

NFO में निवेश पहली बार ₹30,000 करोड़ के पार, जुलाई में सेक्टोरल फंड्स की बढ़ी रौनक

मासिक आधार पर NFO के माध्यम से फंड जुटाने में 1,432% की चौंकाने वाली वृद्धि हुई है। म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी मासिक फंड जुटाने की उपलब्धि है।

Last Updated- August 11, 2025 | 8:16 PM IST
DSP MF NFO

NFO Investments: म्युचुअल फंड की नई स्कीम में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। सोमवार को जारी AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में कुल 30 न्यू फंड ऑफर (NFOs) लॉन्च हुए। फंड हाउसों ने इन NFOs के माध्यम से रिकॉर्ड ₹30,416 करोड़ जुटाए। जून में न्यू फंड ऑफर के जरिए ₹1,986 करोड़ जुटाए गए थे। मासिक आधार पर देखें तो, NFO के माध्यम से फंड जुटाने में 1,432% की चौंकाने वाली वृद्धि हुई है। भारत की म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी मासिक फंड जुटाने की उपलब्धि है। यह जुलाई में इक्विटी म्युचुअल फंड्स के ₹42,672 करोड़ के रिकॉर्ड इनफ्लो का एक अहम कारण भी रही।

सेक्टोरल NFOs ने जुटाए ₹7,404 करोड़

सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स खास तौर पर लोकप्रिय रहे। इस कैटेगरी में ही सात नए स्कीम लॉन्च हुईं, जिन्होंने ₹7,404 करोड़ जुटाए। जुलाई में इन फंड्स में ₹9,426 करोड़ का नेट इनफ्लो आया, जबकि जून में यह मात्र ₹476 करोड़ था।

Also Read: SIP इनफ्लो पहली बार ₹28,000 करोड़ के पार, सेक्टोरल और फ्लेक्सी कैप स्कीम्स में जमकर लगाया पैसा

मिरे असेट की हेड ऑफ डिस्ट्रीब्यूशन एंड स्ट्रैटेजिक अलायंसेज़ सुरंजना बोरठाकुर ने कहा, “इस महीने इनफ्लो के आंकड़े बेहद उत्साहजनक रहे हैं। मासिक आधार पर म्युचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में इनफ्लो 81% बढ़ा हैं, जिसमें सबसे बड़ा योगदान सेक्टोरल फंड्स का रहा है। खास तौर पर, न्यू फंड ऑफरिंग्स ने इस कैटेगरी के ₹9,426 करोड़ में से ₹7,404 करोड़ जुटाए। हालांकि, निवेशकों को सेक्टोरल अवसरों का पीछा करते समय सतर्क रहना चाहिए। ये प्रोडक्ट फायदेमंद हो सकते हैं, बशर्ते जोखिमों को अच्छी तरह समझा जाए और निवेश सही कारणों से किया जाए।”

इन बड़े NFOs की रही अहम भूमिका

भारत की म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए NFO के जरिए यह अब तक की सबसे बड़ी मासिक फंड जुटाने की उपलब्धि है। इसमें अहम योगदान देने वाले बड़े फंड लॉन्च में — एचडीएफसी इनोवेशन फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एक्टिव मोमेंटम फंड, एक्सिस सर्विसेज अपॉर्च्युनिटीज फंड, सुंदरम मल्टी-फैक्टर फंड, निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड, ट्रस्टएमएफ मल्टी कैप फंड, बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड और जियो ब्लैकरॉक एएमसी की कई पेशकशें शामिल हैं।

Also Read: Debt Mutual Fund: ₹1.07 लाख करोड़ जुटाकर जुलाई में की जोरदार वापसी, लिक्विड और मनी मार्केट फंड्स चमके

रिटेल निवेशक अब ज्यादा समझदार

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी कहते हैं, “इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स की नेट सेल्स में करीब 42 हजार करोड़ रुपये का उल्लेखनीय उछाल आया है। लार्ज कैप से लेकर फ्लेक्सी कैप और स्मॉल कैप तक, सभी कैटेगरी में 25% से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है। थीमैटिक और लार्ज एवं मिड कैप जैसे अन्य सेगमेंट्स में भी बेहद मजबूत वृद्धि दर्ज हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि भारतीय रिटेल निवेशक अब परिपक्व हो गए हैं और अपनी पोर्टफोलियो में इक्विटी को गंभीरता से एक अहम हिस्सेदारी के रूप में देख रहे हैं। इंडस्ट्री, सभी स्टेकहोल्डर्स की ओर से लगातार सकारात्मक संदेश और भारतीय पूंजी बाजार पर लंबी अवधि में मजबूत भरोसा, इस जबरदस्त वृद्धि के प्रमुख कारण हैं।”

First Published - August 11, 2025 | 8:11 PM IST

संबंधित पोस्ट