GST में बदलाव के बाद भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में गाड़ियों की मांग बनी हुई है। त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद भी दोपहिया और कारों की बिक्री में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। खासकर सस्ती और एंट्री-लेवल गाड़ियों की मांग बढ़ी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब बाजार सामान्य हो रहा है, इसलिए आने वाले समय में छूट (डिस्काउंट) धीरे-धीरे कम हो सकती है।
इस माहौल में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और TVS मोटर को ऑटो सेक्टर के टॉप पिक बताए हैं। वहीं, ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों में एंड्यूरेंस, SAMIL और हैप्पी फोर्जिंग्स को पसंद किया गया है।
नवंबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल यानी कार और SUV की बिक्री पिछले साल के मुकाबले करीब 19 फीसदी बढ़ी है। हालांकि पूरे साल की बात करें तो बिक्री में बढ़त अभी कम है। इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इसकी थार और नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग काफी रही। टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री भी अच्छी रही, जबकि किआ को कैरेंस मॉडल से फायदा मिला। दूसरी तरफ, मारुति और हुंडई की कुल बिक्री ज्यादा नहीं बढ़ पाई। हालांकि मारुति की डिजायर और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों की बिक्री में सुधार देखा गया, जबकि ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की मांग घटी।
SUV सेगमेंट में ग्राहकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। इस सेगमेंट में महिंद्रा, किआ और टोयोटा ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है। वहीं, मारुति और हुंडई इस सेगमेंट में थोड़ा पीछे दिखे। इससे साफ है कि लोग अब बड़ी और बेहतर फीचर वाली गाड़ियां ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी नवंबर 2025 में करीब 19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। त्योहारों के दौरान बचे ऑर्डर और डीलरों के पास स्टॉक सामान्य होने से बिक्री बढ़ी। इस दौरान TVS मोटर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। बड़ी बाइकों में रॉयल एनफील्ड की बुलेट की बिक्री जबरदस्त रही। वहीं, 150 से 250 सीसी सेगमेंट में TVS की अपाचे और नई रोनिन बाइक को काफी पसंद किया गया।
स्कूटर की बिक्री में भी साल 2025 में अब तक करीब 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसमें TVS जुपिटर और NTORQ की अच्छी बिक्री रही। हीरो मोटोकॉर्प के डेस्टिनी स्कूटर की मांग भी बढ़ी, जबकि होंडा एक्टिवा और डियो की बिक्री में गिरावट देखने को मिली।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, त्योहारों के बाद भी मांग बनी रहना ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी बात है। जैसे-जैसे बाजार सामान्य होगा, कंपनियों की कमाई बेहतर हो सकती है। मारुति को नई गाड़ियों और एक्सपोर्ट से फायदा मिल सकता है, महिंद्रा को SUV और ट्रैक्टर से मजबूती मिलेगी, जबकि TVS मोटर दोपहिया बाजार में आगे बनी रह सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में भी ऑटो सेक्टर में स्थिर बढ़त देखने को मिल सकती है, लेकिन जनवरी 2026 के बाद मांग कैसी रहती है, इस पर सबकी नजर रहेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।