facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

ग्लोबल निवेश के नए द्वार खोलेगा Mirae Asset का ‘ग्लोबल एलोकेशन फंड’, GIFT City से होगी शुरुआत

गिफ्ट सिटी स्थित भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में लॉन्च किया गया यह फंड 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की शुरुआती राशि जुटाने का लक्ष्य रखता है।

Last Updated- April 23, 2025 | 3:02 PM IST
Mutual Fund

मिरे असेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की आईएफएससी शाखा ने ‘मिरे एसेट ग्लोबल एलोकेशन फंड आईएफएससी’ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक कैटेगरी-III का क्लोज़-एंडेड (नॉन-रिटेल) अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (एआईएफ) है, जिसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी-IFSCA) के विनियमों के तहत लाया गया है। एक आउटबाउंड फंड के रूप में यह स्कीम वैश्विक बाजार सूचकांकों और नई उभरती प्रवृत्तियों पर आधारित ग्लोबल इक्विटी ईटीएफ में निवेश कर निवेशकों के लिए दीर्घकालिक पूंजी वृद्ध‍ि का अवसर प्रदान करती है।

200 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना

निवासी व्यक्तिगत निवेशक लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत प्रति वित्त वर्ष 2.5 लाख डॉलर तक निवेश कर सकते हैं, जबकि फैमिली ऑफिस और संस्थागत निवेशक ओपीआई (ओवरसीज़ पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट) के ज़रिए अपनी निवल संपत्ति के 50% तक निवेश कर सकते हैं।

गिफ्ट सिटी स्थित भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में लॉन्च किया गया यह फंड 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की शुरुआती राशि जुटाने का लक्ष्य रखता है, जिसमें अतिरिक्त 200 मिलियन डॉलर का ‘ग्रीन शू ऑप्शन’ भी शामिल है। यह फंड केवल उन्हीं मान्यता प्राप्त निवेशकों के लिए उपलब्ध है जो कम से कम 1.51 लाख डॉलर का निवेश कर सकते हैं और कुल निवेशकों की संख्या 1,000 तक सीमित रहेगी। फंड की बेस करेंसी अमेरिकी डॉलर होगी और इसका प्रबंधन मिरे असेट की आईएफएससी शाखा द्वारा किया जाएगा। यह फंड सब्सक्रिप्‍शन के लिए 21 अप्रैल को खुल गया है।

Also read: Top- 5 Large Cap Funds: 5 साल में दिया 33% तक रिटर्न; ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; कैसे चुनें बेहतर फंड्स

ग्लोबल ईटीएफ में करेगा निवेश

मिरे एसेट ग्लोबल एलोकेशन फंड, अपनी कुल संपत्ति का 90% से 100% तक हिस्सा विभिन्न न्याय क्षेत्रों में सूचीबद्ध ग्लोबल ईटीएफ में लगाएगा, जिनमें अमेरिका और चीन जैसे विकसित बाजारों के साथ-साथ एआई और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते सेक्टर्स शामिल हैं।

मिरे असेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्रा. लि. में प्रोडक्ट्स, बिजनेस स्ट्रैटेजी और इंटरनेशनल बिजनेस के प्रमुख श्री वैभव शाह ने कहा, “हमारी यह पेशकश निवेशकों, विशेष रूप से भारतीय निवेशकों को गिफ्ट सिटी के ज़रिए वैश्विक बाजारों और एआई व सेमीकंडक्टर जैसे आशाजनक सेक्टर्स में निवेश का शानदार अवसर देती है। निवेशक एलआरएस की 250,000 रुपये की सालाना सीमा के भीतर इस फंड में निवेश कर सकते हैं। हमने देखा है कि जब निवेशक अपने पोर्टफोलियो को वैश्विक बाजारों और अलग-अलग विषयों में फैलाते हैं, तो उन्हें बेहतर जोखिम-संतुलित रिटर्न मिलते हैं। हम अपनी विशेषज्ञता और वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से चुनिंदा वैश्विक ईटीएफ की एक सुदृढ़ सूची तैयार करना चाहते हैं, ताकि निवेशकों को लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि का लाभ मिल सके।”

First Published - April 23, 2025 | 3:02 PM IST

संबंधित पोस्ट