facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

Top- 5 Large Cap Funds: 5 साल में दिया 33% तक रिटर्न; ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; कैसे चुनें बेहतर फंड्स

लार्ज-कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्युचुअल फंड है जो मुख्य रूप से बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है।

Last Updated- April 22, 2025 | 3:00 PM IST
Large Cap Fund

Top-5 Large Cap Fund: शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल के दौर में लार्ज कैप फंड्स की तरफ निवेशकों की रुचि बढ़ रही है। आमतौर पर लार्ज कैप फड्स अपने मजबूत फंडामेंटल के दम पर बाजार की गिरावट को सही तरीके से संभालने में कामयाब रहते है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि कमजोर बाजार में भले ही यह फंड रिटर्न कम दें मगर ताश के पत्तों की तरह बिखरते नहीं है। AMFI डेटा के मुताबिक, मार्च में लार्ज कैप फंड्स में 2,479.31 करोड़ का निवेश आया। पिछले पांच वर्षों में लार्ज कैप फंड्स ने निवेशकों को 26-33% का शानदार रिटर्न दिया है, यानी इन फंड्स ने निवेशकों के पैसे को 4 गुना से ज्यादा कर दिया है।

Large Cap Fund: 4 गुना बढ़ा वेल्थ, मिला 33% तक का रिटर्न

लार्ज कैप फंड्स के प्रदर्शन की बात करें, तो बीते पांच साल में टॉप-5 लार्ज कैप फंड्स ने निवेशकों को करीब 26-33% का रिटर्न दिया है। इनमें BHARAT 22 ETF स्कीम ने सबसे ज्यादा 33.01% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में अगर किसी ने पांच साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 4.16 लाख रुपये से ज्यादा है। इस तरह से निवेशक को 3.16 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता।

Also read: Tata Mutual Fund की 5 दमदार स्कीम्स, 5 साल में 3 से 4 गुना हुई वेल्थ; SIP पर मिला 26% तक सालाना रिटर्न

आइए म्युचुअल फंड कैलकुलेशन के जरिए समझते हैं कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन टॉप-5 लार्ज कैप फंड्स में 1 लाख का लंप-सम निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू कितनी होती….

S.NO Large Cap Fund 5 year Return (%) Total Value (in Lakh)
1 BHARAT 22 ETF 33.01 4.16
2 ICICI Pru Bharat 22 FOF 32.77 4.13
3 SBI BSE Sensex Next 50 ETF 27.01 3.31
4 UTI BSE Sensex Next 50 ETF 26.97 3.29
5 Nippon India ETF BSE Sensex Next 50 26.72 3.27

स्त्रोत- वैल्यू रिसर्च (17 अप्रैल, 2025 के NAV पर आधारित)

नोट- म्युचुअल फंड स्कीम्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता है।

Large Cap Funds क्या है?

लार्ज-कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्युचुअल फंड है जो मुख्य रूप से बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। ये वे कंपनियां होती हैं जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 100 में आती हैं। बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नियमों के मुताबिक, इन फंड्स को अपनी एसेट्स का कम से कम 80% लार्ज-कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करना होता है।

ऐसी कंपनियां आमतौर पर स्थापित, आर्थिक रूप से मजबूत और अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी होती हैं। लार्ज-कैप फंड्स को मिड-कैप या स्मॉल-कैप फंड्स की तुलना में कम जोखिम वाला माना जाता है, इसलिए ये उन निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प होते हैं जो कम जोखिम उठाना पसंद करते हैं।

Also read: Mutual Funds का रीट्स-इनविट्स में निवेश, बाजार में क्या हैं नई संभावनाएं?

कैसे चुनें अपने लिए बेहतर लार्ज कैप फंड?

BPN Fincap के डायरेक्टर और सीईओ एके निगम कहते हैं कि लार्ज कैप फंड्स में पैसा लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका निवेश सुरक्षित रहे और अच्छा रिटर्न भी मिले।

1. फंड का प्रदर्शन: फंड के पिछले प्रदर्शन का मूल्यांकन करें, जिसमें रिटर्न और निरंतरता दोनों शामिल हों।

2. फंड मैनेजर: फंड मैनेजर का अनुभव, पिछला रिकॉर्ड और उनकी निवेश स्ट्रैटेजी के बारे में जानकारी हासिल करें।

3. एक्सपेंस रेश्यो: फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर ध्यान दें, क्योंकि कम शुल्क लंबे समय में बेहतर रिटर्न दिला सकता है।

4. पोर्टफोलियो की संरचना: फंड के पोर्टफोलियो की जांच करें, खासतौर पर देखें कि किस सेक्टर में फंड का आवंटन किया गया है और किन शेयरों में निवेश किया गया है।

Also read: धीरे-धीरे या लंप-सम? इस तिमाही इक्विटी में कैसे करें निवेश, Motilal Oswal ने बताई स्ट्रैटेजी

5. रिस्क मैनजमेंट: फंड की रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रैटेजीज और बाजार में उतार-चढ़ाव को संभालने की क्षमता का मूल्यांकन करें।

6. फंड हाउस की प्रतिष्ठा: फंड हाउस की साख और विश्वसनीयता को ध्यान में रखें।

7. निवेश उद्देश्य: यह सुनिश्चित करें कि फंड का निवेश उद्देश्य आपके वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम उठाने की क्षमता से मेल खाता हो।

 

(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 22, 2025 | 2:48 PM IST

संबंधित पोस्ट