facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

दमदार ऑर्डरबुक के चलते भागेगा ये Smallcap Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, 3-6 महीने में ₹560 तक जा सकता है भाव

एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार मिंडा कॉर्पोरेशन की मजबूत ऑर्डर बुक, नए जॉइंट वेंचर और प्रीमियम प्रोडक्ट्स अगले कुछ महीनों में शेयर की तेजी को बढ़ाएंगे

Last Updated- August 25, 2025 | 12:27 PM IST
Minda Corporation stock

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Minda Corporation Ltd. पर ताजा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी के शेयर को ‘खरीदें’ (Buy) की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने कहा है कि अगले 3 से 6 महीनों में इस शेयर में अच्छी बढ़त आने की संभावना है। वर्तमान में कंपनी का शेयर भाव करीब ₹508 है और इसका टारगेट प्राइस ₹560 रखा गया है। यानी निवेशकों को इस अवधि में करीब 10% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

कंपनी का ताजा प्रदर्शन

एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, मिंडा कॉर्पोरेशन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में ऑटो इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन किया। जहां पूरे ऑटो सेक्टर की ग्रोथ सिर्फ 2% रही, वहीं मिंडा ने प्रीमियम प्रोडक्ट्स जैसे डिजिटल TFT क्लस्टर्स, एडवांस वायरिंग हार्नेस और कॉकपिट इलेक्ट्रॉनिक्स के कारण मुनाफा बढ़ाया। नए प्रोडक्ट्स और OEM प्रोग्राम लॉन्च के चलते कंपनी को अतिरिक्त राजस्व मिला।

वायरिंग हार्नेस डिवीजन में कंपनी ने मार्केट शेयर बढ़ाया और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी नए ऑर्डर हासिल किए। इसके साथ ही सेंसर, मोटर कंट्रोलर और DC-DC कन्वर्टर जैसे पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स अब कुल राजस्व का करीब 19% हिस्सा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 870% रिटर्न देने वाली Bajaj Group की स्टील कंपनी, अब बांटेगी डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट तय

Minda Corporation: ऑर्डर बुक और नई साझेदारी

कंपनी के पास फिलहाल करीब ₹1,300 करोड़ का ऑर्डर बुक है। इसमें से 30% से ज्यादा ऑर्डर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों से जुड़े हैं, जबकि बाकी पारंपरिक पेट्रोल-डीजल वाहनों के लिए वायरिंग हार्नेस, क्लस्टर्स और इंटीरियर पार्ट्स के हैं।

हाल ही में मिंडा ने जापान की Toyodenso Corporation Limited के साथ ₹150 करोड़ का जॉइंट वेंचर किया है। इस साझेदारी में मिंडा की हिस्सेदारी 60% है। इसके तहत एडवांस ऑटोमोटिव स्विच और कंट्रोल सिस्टम बनाए जाएंगे, जो आईसीई और इलेक्ट्रिक वाहनों दोनों के लिए काम आएंगे। नया प्लांट नोएडा में Q4FY27 से शुरू होगा और कंपनी को पहले ही एक बड़ी टू-व्हीलर कंपनी से ऑर्डर मिल चुका है।

निवेशकों के लिए संभावना

एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि मिंडा कॉर्पोरेशन अब सिर्फ पारंपरिक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी नहीं रही। यह धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी-आधारित मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी बन रही है। मजबूत वित्तीय स्थिति, बड़े ऑर्डर और ईवी व आईसीई दोनों सेगमेंट में ग्रोथ की संभावनाओं के कारण निवेशकों के लिए यह शेयर 3-6 महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Yes Bank: RBI से स्टेक सेल की मंजूरी के बाद 5% भागा शेयर, जापानी दिग्गज खरीदेगी 25% हिस्सेदारी; बड़े बदलाव की तैयारी

Minda Corporation का कारोबार

मिंडा कॉर्पोरेशन भारत की प्रमुख ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी गाड़ियों के लिए कई तरह के पार्ट्स बनाती है, जैसे – इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल सिक्योरिटी सिस्टम, वायरिंग हार्नेस, सेंसर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीरियर प्लास्टिक्स और की सॉल्यूशंस। इसके प्रोडक्ट्स देश-विदेश के यात्री वाहन, कमर्शियल वाहन, टू-व्हीलर और ऑफ-रोड वाहन बनाने वाली बड़ी कंपनियों को सप्लाई किए जाते हैं। मिंडा ग्रुप का कारोबार करीब $610 मिलियन का है और इसमें 16,000 से अधिक लोग काम करते हैं। कंपनी ने जापान, अमेरिका, इटली, उज्बेकिस्तान और चीन की कंपनियों के साथ कई जॉइंट वेंचर भी किए हैं।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - August 25, 2025 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट