facebookmetapixel
Gemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरू

MCap: ₹1.65 लाख करोड़ का झटका! HDFC Bank समेत 8 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू गिरी

MCap: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई।

Last Updated- June 15, 2025 | 12:18 PM IST
Stock market
Representative Image

Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की टॉप-10 में शामिल कंपनियों पर भी देखने को मिला। इनमें से 8 कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹1,65,501.49 करोड़ घट गया। इस दौरान HDFC बैंक की वैल्यू सबसे ज्यादा गिरी।

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स में 1,070.39 अंकों या 1.30% की गिरावट दर्ज की गई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। जिन कंपनियों को नुकसान हुआ उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) शामिल हैं।

HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹47,075.97 करोड़ घटकर ₹14,68,777.88 करोड़ रह गया।

ICICI बैंक की वैल्यू ₹30,677.44 करोड़ घटकर ₹10,10,375.63 करोड़ हो गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का मार्केट कैप ₹21,516.63 करोड़ घटकर ₹19,31,963.46 करोड़ रह गया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू ₹18,250.85 करोड़ घटकर ₹7,07,186.89 करोड़ हो गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप ₹16,388.4 करोड़ घटा और अब यह ₹5,44,893.71 करोड़ रह गया है।

भारती एयरटेल की वैल्यू ₹15,481.22 करोड़ घटकर ₹10,50,413.33 करोड़ हो गई। वहीं, एलआईसी की मार्केट वैल्यू ₹13,693.62 करोड़ की गिरावट के साथ ₹5,93,379.66 करोड़ पर पहुंच गई।

बजाज फाइनेंस को भी नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप ₹2,417.36 करोड़ घटकर ₹5,80,052.09 करोड़ रह गया।

हालांकि, कुछ कंपनियों को इस दौरान फायदा भी हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप ₹22,215.06 करोड़ बढ़कर ₹12,47,190.95 करोड़ हो गया।

इंफोसिस की वैल्यू में भी ₹15,578.3 करोड़ की बढ़त हुई और अब इसका मार्केट कैप ₹6,65,318.03 करोड़ पर पहुंच गया है।

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में ये हैं सबसे वैल्यूएबल फर्म्स:

  1.  रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
  2. HDFC बैंक
  3. TCS
  4. भारती एयरटेल
  5. ICICI बैंक
  6. SBI
  7. इंफोसिस
  8. LIC
  9. बजाज फाइनेंस
  10. HUL

First Published - June 15, 2025 | 12:01 PM IST

संबंधित पोस्ट