facebookmetapixel
Senior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉक

Maharatna PSU ने दिया अपने चौथे डिविडेंड को लेकर अपडेट, बोर्ड मीटिंग 12 मार्च को

PFC ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक तीन अंतरिम डिविडेंड दिए हैं। आखिरी बार 28 फरवरी 2025 को कंपनी ने ₹3.50 प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड दिया था

Last Updated- March 10, 2025 | 10:11 AM IST
Dividend Stocks

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), जो एक महारत्न कंपनी है, जल्द ही अपने निवेशकों के लिए बड़ी खबर ला सकती है। कंपनी ने 9 मार्च 2025 को बताया कि उसके निदेशक मंडल की मीटिंग 12 मार्च को होने वाली है। इस मीटिंग में दो अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पहला, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी बाजार से फंड जुटाने की योजना बनाएगी।

इसके लिए बॉन्ड, टर्म लोन और कमर्शियल पेपर्स के जरिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पैसा जुटाया जा सकता है। दूसरा, कंपनी 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित कर सकती है। अगर बोर्ड इसे मंजूरी देता है, तो निवेशकों को एक और डिविडेंड मिलने की उम्मीद है।

अब तक कितना डिविडेंड दिया गया है?

PFC ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक तीन अंतरिम डिविडेंड दिए हैं। आखिरी बार 28 फरवरी 2025 को कंपनी ने ₹3.50 प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड दिया था। इस पूरे वित्तीय वर्ष में PFC ने कुल ₹12.75 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है, जिससे इसका डिविडेंड यील्ड लगभग 3.45% हो गया है।

पिछले साल भी कंपनी ने कई बार डिविडेंड दिया था। जुलाई 2024 में कंपनी ने ₹2.50 का अंतिम डिविडेंड दिया था। इसके अलावा, अगस्त और नवंबर 2024 में भी डिविडेंड की घोषणा हुई थी। इससे पहले, 2023 में भी कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए थे और एक बोनस शेयर भी जारी किया था।

ALSO READ: Stock Market Today: शेयर बाजार की तेज शुरुआत, Sensex 74,475 पर खुला, Nifty 22,567 के करीब

शेयर बाजार में PFC का प्रदर्शन

7 मार्च 2025 को PFC का शेयर BSE पर ₹401.25 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 1.06% कम था। इस साल कंपनी के शेयरों ने ₹580.35 का हाई और ₹351.85 का लो छुआ। हालांकि, पिछले दो सालों में PFC के शेयर ने 210% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक साल में इसमें 6% की गिरावट भी आई है। तीन सालों में कंपनी के शेयर 372% तक बढ़ चुके हैं, और पिछले पांच सालों में निवेशकों को 354% का शानदार रिटर्न मिला है।

PFC की कमाई और मुनाफा

इस साल के तीसरे तिमाही नतीजों के मुताबिक, कंपनी का कुल शुद्ध लाभ ₹6,294.44 करोड़ रहा। इसी अवधि में PFC की कुल कमाई ₹26,821.84 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹23,593.40 करोड़ थी। अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी ने कुल ₹22,157 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 17% ज्यादा है।

First Published - March 10, 2025 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट