facebookmetapixel
Shadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेत

Stock Market Today: Sensex 200 अंक टूटा, Nifty 22,450 के करीब, RILऔर L&T पर दबाव

पिछले पांच महीनों से जारी बिकवाली के चलते भारत के शेयर बाजार का मूल्यांकन लंबे समय बाद अमेरिकी शेयर बाजार से सस्ता हो गया है।

Last Updated- March 10, 2025 | 3:15 PM IST
Share market updates today

Stock Market update at 3 pm: रिलायंस और L&T जैसे हैवीवेट शेयरों में बिकवाली के कारण बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोपहर बाद लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स करीब 200 अंक टूट गया जबिक निफ्टी 22,450 के करीब कारोबार कर रहा था।

Stock Market update at 1 pm: एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख और मेटल और FMCG शेयरों में तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार में आज (10 मार्च को तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा चढ़कर 74,583 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी-50 57.35 अंक चढ़कर 22,609.85 पर ट्रेड कर रहा था।

शेयर बाजार की तेज शुरुआत

Opening bell: एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख और पावर तथा यूटिलिटी  शेयरों में खरीदारी के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 324.67 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 74,657.25 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 98.45 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 22,650.95 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस में उल्लेखनीय तेजी रही।

दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाइटन, लार्सन एंड टूब्रो और मारुति सुजुकी इंडिया में गिरावट हुई

सेंसेक्स का P/E मल्टीपल डाऊ जोंस से नीचे

पिछले पांच महीनों से जारी बिकवाली के चलते भारत के शेयर बाजार का मूल्यांकन लंबे समय बाद अमेरिकी शेयर बाजार से सस्ता हो गया है। सेंसेक्स का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) मल्टीपल 2009 के बाद पहली बार डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज के अर्निंग मल्टीपल से नीचे आ गया है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, सेंसेक्स फिलहाल बीते 12 महीनों की प्रति शेयर आय (EPS) के मुकाबले 21.8 गुना के P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि पिछले साल मार्च के अंत में यह 23.8 गुना था। दूसरी ओर, डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 22.4 गुना P/E पर कारोबार कर रहा है, जो मार्च 2024 में 22.8 गुना था।

Also read: Top Bullish Stock: 10 मार्च के लिए Angel One के Osho Krishan की टॉप 3 स्टॉक पिक्स

एशियाई बजारों में मिला-जुला रुख

सोमवार को एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान देखने को मिला, क्योंकि ग्लोबल बाजारों में बीते सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा।

जापान का निक्की 225 इंडेक्स 0.3% की बढ़त में रहा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.24% चढ़ा, जो पिछले सत्र में छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.5% मजबूत हुआ। जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.58% गिरा।

अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी

शुक्रवार (7 मार्च) को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स 0.55% चढ़कर 5,770.20 पर पहुंचा, जबकि Nasdaq Composite 0.7% बढ़कर 18,196.22 पर बंद हुआ। वहीं, Dow Jones Industrial Average ने 222.64 अंकों (0.52%) की बढ़त के साथ 42,801.72 का स्तर छू लिया।

Also read: Bitcoin, Ethereum की कीमतें चढ़ीं, लेकिन क्या भारतीय निवेशकों के लिए है यह सही समय?

ग्लोबल रुख,  आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजीत मिश्रा ने कहा, “आगामी कारोबारी सप्ताह छुट्टियों के कारण छोटा रहेगा और बाजार भागीदार प्रमुख घरेलू घटनाओं की अनुपस्थिति में वैश्विक घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखेंगे। इन कारकों में शुल्क वार्ता, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर तथा कच्चे तेल की कीमतों की चाल शामिल है।

उन्होंने कहा, “विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने नकदी बाजारों में अपनी बिकवाली धीमी कर दी है, लेकिन उनके रुख में कोई भी बदलाव बाजार की दिशा के लिए एक महत्वपूर्ण संकेतक बना रहेगा।”

मिश्रा ने कहा कि व्यापक आर्थिक मोर्चे पर, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शुक्रवार को होली के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार (7 मार्च) को घरेलू शेयर बाजार लगभग सपाट बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 7.51 अंक या 0.01% की मामूली गिरावट लेकर 74,332.58 पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 7.80 अंक या 0.03% बढ़कर 22,552.50 पर बंद हुआ था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - March 10, 2025 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट