facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

Top Bullish Stock: 10 मार्च के लिए Angel One के Osho Krishan की टॉप 3 स्टॉक पिक्स

Top Bullish Stock: ACC के शेयर ने 2023 के आखिर में ₹1,800-1,850 के स्तर से जबरदस्त तेजी दिखाई और सिर्फ तीन महीनों में ₹2,700 तक पहुंच गया।

Last Updated- March 10, 2025 | 7:16 AM IST
Stock Market Today
Representative Image

Stocks To Buy Today: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच Angel One के Osho Krishan ने आज (10 मार्च) के लिए इन तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है।

ACC शेयर में खरीदारी का मौका, जानें टार्गेट और स्टॉपलॉस

NSE Scrip: ACC
व्यू: बुलिश
अंतिम बंद भाव: ₹1,886

ACC के शेयर ने 2023 के आखिर में ₹1,800-1,850 के स्तर से जबरदस्त तेजी दिखाई और सिर्फ तीन महीनों में ₹2,700 तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद शेयर में सुधार देखने को मिला और यह फिर से उसी सपोर्ट जोन पर लौट आया, जहां से रैली शुरू हुई थी। अब इस अहम स्तर पर शेयर ने वीकली चार्ट पर बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो सकारात्मक संकेत दे रहा है।

इसके अलावा, डेली और वीकली दोनों टाइमफ्रेम्स के ऑस्सिलेटर्स ओवरसोल्ड जोन में हैं, जिससे पॉजिटिव डाइवर्जेंस बन रहा है। यह सभी फैक्टर्स मिलकर ACC को ऊपर की ओर मजबूत मूव देने के लिए तैयार कर रहे हैं।

निवेश सलाह:

खरीदारी करें: ₹1,886 – 1,880 के स्तर पर
स्टॉपलॉस: ₹1,790
टार्गेट: ₹2,050

Force Motors के शेयर में तेजी का संकेत, ब्रेकआउट के बाद खरीदारी की सलाह

NSE Scrip – Force Motors
व्यू: बुलिश
अंतिम बंद भाव: ₹7,660

पिछले कुछ हफ्तों से Force Motors का शेयर 61.8% रिट्रेसमेंट स्तर के आसपास समेकित हो रहा था। यह स्तर ₹3,300 से ₹10,200 तक की तेज़ रैली का अहम सपोर्ट ज़ोन था। अब शेयर ने इस स्तर से ऊपर निकलते हुए बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है, जिससे अपट्रेंड फिर से शुरू होने का संकेत मिल रहा है।

इस ब्रेकआउट को एक मजबूत बुलिश कैंडल और बढ़े हुए वॉल्यूम्स का समर्थन मिल रहा है, जो आगे और तेजी की संभावना को मजबूत करता है।

निवेश सलाह:

खरीदें: ₹7,660 – ₹7,630
स्टॉप लॉस: ₹7,050
टारगेट: ₹8,800

Avanti Feeds में ब्रेकआउट, शेयर खरीदने की सलाह

व्यू: बुलिश
अंतिम बंद भाव: ₹799

Avanti Feeds के शेयर ने लंबे समय बाद ब्रेकआउट दिखाया है। सात साल की कंसोलिडेशन के बाद यह ₹775 के ऊपर बंद हुआ है, जो एक मजबूत संकेत है। यह स्टॉक 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि व्यापक बाजार में दबाव बना हुआ है।
वॉल्यूम एनालिसिस भी ब्रेकआउट को मजबूत करता है। कंसोलिडेशन और गिरावट के दौरान वॉल्यूम कम रहा, जबकि उछाल के समय ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ा, जो इस तेजी की पुष्टि करता है।

निवेश सलाह:

खरीदें: ₹799 – ₹795
स्टॉप लॉस: ₹744
टारगेट: ₹904

First Published - March 10, 2025 | 7:16 AM IST

संबंधित पोस्ट