Jio Financial Share Price: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (11 मार्च) को गिरते बाजार के बीच जियो फाइनैंशिल (Jio Financial) के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है। आज के इंट्रा डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 6.14 फीसदी की बढ़त के साथ 354.35 रुपये के ऑलटाइम हाई पर हाई पर पहुंच गए। इस कीमत पर, शेयर अपने एक साल के निचले स्तर 204.65 रुपये से लगभग 71.51 फीसदी बढ़ गया है, जो पिछले साल 23 अक्टूबर को देखा गया स्तर था।
शेयरों में यह तेजी इस रिपोर्ट के बाद आई कि जियो पेमेंट्स साउंडबॉक्स सेगमेंट में प्रवेश कर सकता है, यह फीचर आमतौर पर रिटेल आउटलेट्स में इस्तेमाल होने वाले पेटीएम साउंडबॉक्स के समान है।
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “जियो फाइनैंशियल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने सूचित किया है कि उसने जियो इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (JIMSL) में अपनी 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है। रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) को कुल 0.92 करोड़ रुपये नकद दिए गए।”
Also read: Electoral bonds मामले में SBI को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, शेयर 2 फीसदी गिरा
रिपोर्ट के मुताबिक, JIMSL का वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 4 करोड़ रुपये का कारोबार था और 31 मार्च, 2023 तक इसकी कुल संपत्ति 1.23 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी के समेकित कारोबार और निवल मूल्य में क्रमशः 9.60 फीसदी और 0.001 फीसदी का योगदान देता है।
इस महीने की शुरुआत में, RIL की वित्तीय सेवा शाखा ने स्पष्ट किया कि वह पेटीएम वॉलेट के अधिग्रहण के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही है। इस खबर के आने के बाद भी जियो फाइनैंशियल के शेयरों में तेजी देखी गई थी। हालांकि कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस खबर को खारिज कर दिया था।