facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछालStocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आस

Electoral bonds मामले में SBI को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, शेयर 2 फीसदी गिरा

SBI Share Price: बैंक निफ्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 47,319 पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- March 11, 2024 | 1:32 PM IST
SBI

SBI Share Price: सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2019 से राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अनुरोध को खारिज कर दिया है। शीर्ष अदालत से बड़ा झटका लगने के बाद बैंक के शेयर लाल निशान में आ गए।

SBI के शेयरों में आई 2 फीसदी की गिरावट

आज के कारोबार में SBI का शेयर 788.65 रुपये के भाव पर खुला। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इंट्राडे में बैंक का शेयर लगभग 2 फीसदी गिर गया। खबर लिखे जाते समय, शेयर 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 772.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था। दोपहर 1 बजे तक, सेंसेक्स 379.96 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 73,739.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 47,319 पर कारोबार कर रहा था।

SC ने SBI को कल तक डिटेल पेश करने का दिया आदेश

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बीआर गवई, जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा के साथ पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सोमवार को फैसला सुनाया, जिसमें बैंक को 12 मार्च तक विवरण का खुलासा करने का आदेश दिया गया।

Also read: Electoral bonds: चुनावी बॉन्ड मामले में SBI को झटका, कल तक डिटेल पेश करने का दिया आदेश

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने चुनाव आयोग को 15 मार्च को शाम 5 बजे तक बैंक द्वारा शेयर किए गए डिटेल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पब्लिश करने का भी निर्देश दिया।

4 फरवरी से 7 मार्च के बीच SBI का शेयर 22 फीसदी चढ़ा

4 मार्च को, SBI ने राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए 30 जून तक की मोहलत की मांग करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था। 4 फरवरी के बाद से 7 मार्च तक SBI के शेयरों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 7 मार्च को, शेयर 793.5 रुपये प्रति शेयर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

First Published - March 11, 2024 | 1:32 PM IST

संबंधित पोस्ट