नवीन जिंदल की अगुआई वाली जिंदल स्टील ऐंड पावर का शेयर आज 12 फीसदी टूट गया क्योंकि डॉयचे बैंक ट्रस्ट कंपनी अमेरिका (डीबीटीसीए) ने लगातार दो साल तक कंपनी की तरफ से रकम हस्तांतरण को लेकर संदिग्ध गतिविधि रिपोर्ट दी है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 12 फीसदी की गिरावट के साथ 175.30 रुपये रह गया। इस बीच, एक्सचेंज को भेजे स्पष्टीकरण में कंपनी ने कहा, सभी लेनदेन सामान्य कारोबारी गतिविधियों के तहत हुए हैं। लेनदेन के समय कंपनी ने सभी नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधि रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली की स्टील उथ्पादक को 2015 में 24.8 लाख डॉलर और 2016 में 1.68 करोड़ डॉलर मिले। इस अवधि में कंपनी ने रकम का हस्तांतरण मॉरिशस, जर्मनी और ब्रिटेन की फर्मों को किया और उसे दुबई व स्विटजरलैंड की कंपनियों से रकम मिली है।
जेएसपीएल ने 2015 में कुल 48.5 लाख डॉलर और 2016 में 1.28 करोड़ डॉलर भेजे। शेयर कीमतों में गिरावट के साथ जिंदल स्टील का बाजार पूंजीकरण 18 सितंबर के 20,242 करोड़ रुपये से घटकर आज 17,876 करोड़ रुपये रह गया। कर्ज से जूझ रही कंपनी जेएसपीएल कुछ समय से अपनी बैलेंस शीट को हल्का करने पर विचार कर रही है।
वित्त वर्ष 2016 में कंपनी का डेट/पीबीआईडीटी एक दशक के सर्वोच्च स्तर 13.93 पर पहुंच गया। तब से हालांकि वह वित्त वर्ष 2020 में घटाकर 4.7 फीसदी पर लाने में कामयाब हुई है। वित्त वर्ष 2015 से कंपनी लगातार नुकसान दर्ज कर रही है। कर्ज का बोझ और कम करने के लिए कंपनी ने इस साल जुलाई में ओमान का परिचालन बेच दिया। इस सौदे में एंटरप्राइज वैल्यू 1 अरब डॉलर से ज्यादा थी। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 के लिए कर्ज में भारी कटौती की योजना बनाई है क्योंकि उसका इरादा कर्ज 36,000 करोड़ रुपये से घटाकर 23,000-24,000 करोड़ रुपये पर लाने का है।