facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Swiggy IPO Day 2: चेक करें IPO के दूसरे दिन GMP और सब्सक्रिप्शन स्टेटस; निवेश करना सही या नहीं?

Swiggy IPO: कंपनी इस आईपीओ के जरिए 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है है, जिसमें फ्रेश शेयर जारी और बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल है।

Last Updated- November 07, 2024 | 11:53 AM IST
Swiggy Q2 Results
Representative image

Swiggy IPO Day 2: स्विगी लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 6 नवंबर 2024 को खुल चुकी है और यह 8 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी। इसका मतलब है कि निवेशकों के पास इस सार्वजनिक पेशकश में आवेदन करने के लिए दो दिन का समय बचा है।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है है, जिसमें फ्रेश शेयर जारी और बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल है।

स्विगी आईपीओ की सदस्यता स्थिति के अनुसार, बोली के पहले दिन इसे निवेशकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली। इस बीच, स्विगी के शेयरों की कीमत ग्रे मार्केट में स्थिर रही।

GMP से संकेत

चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, Swiggy IPO का आखिरी GMP ₹9.50 है, जो 7 नवंबर 2024 को सुबह 08:30 बजे अपडेट किया गया था। इसके प्राइस बैंड ₹390.00 के साथ, Swiggy IPO का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹399.5 हो सकती है (कैप प्राइस + आज का GMP)। इस पर प्रति शेयर संभावित लाभ/हानि का प्रतिशत 2.44% है।

लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन स्टेटस

आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक, इस पब्लिक इश्यू को कुल 0.15 गुना बुक किया गया है। रिटेल हिस्से की सब्सक्रिप्शन 0.67 गुना हुई है, जबकि एनआईआई (गैर-संस्थागत निवेशक) हिस्से की सब्सक्रिप्शन 0.09 गुना रही है।

पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब?

स्विगी के आईपीओ पहले दिन, 6 नवंबर 2024 तक, कुल 0.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें रिटेल कैटेगरी में 0.56 गुना, QIB में 0.00 गुना, और NII में 0.06 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।

Swiggy आईपीओ से जुड़ी अन्य बातें-

एंकर निवेशक से जुटाए 5,085.02 करोड़ रुपये

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने आईपीओ के जरिए एंकर निवेशकों से 5,085.02 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। स्विगी आईपीओ का एंकर बिड 5 नवंबर 2024 को खुला था, जिसमें कई बड़े निवेशकों ने रुचि दिखाई।

Swiggy IPO रिजर्वेशन

Swiggy IPO में 29,04,94,914 शेयरों का आवंटन होगा। इसमें 8,69,23,475 शेयर (29.92%) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 4,34,61,737 शेयर (14.96%) नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए, 2,89,74,491 शेयर (9.97%) रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) के लिए, 7,50,000 शेयर (0.26%) कर्मचारियों के लिए, और 13,03,85,211 शेयर (44.88%) एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किए गए हैं।

Swiggy IPO: इस साल का दूसरा सबसे बड़ा और भारत का छठा सबसे बड़ा IPO

Swiggy ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर रखा है। इस IPO में 115,358,974 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 175,087,863 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का लक्ष्य इस IPO से कुल 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है। यह IPO भारत का छठा सबसे बड़ा IPO है और Hyundai Motor India के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है।

Swiggy IPO की लिस्टिंग की तारीख

Swiggy का IPO शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, सोमवार, 11 नवंबर 2024 को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा। IPO के तहत आवंटित शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को डीमैट अकाउंट्स में क्रेडिट किए जाएंगे। BSE और NSE पर Swiggy के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार, 13 नवंबर 2024 को संभावित है।

First Published - November 7, 2024 | 11:53 AM IST

संबंधित पोस्ट