रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयर की 94 रुपये के निर्गम मूल्य (issue price) के मुकाबले बुधवार को बाजार में शुरुआत करीब दस फीसदी की बढ़त के साथ हुई।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.63 फीसदी की बढ़त के साथ 99.30 रुपये पर लिस्ट हुआ। फिर यह 15.37 फीसदी की बढ़त के साथ 108.45 रुपये पर आ गया।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 9.57 फीसदी की बढ़त के साथ 103 रुपये पर लिस्ट हुआ। शुरुआती सौदों में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन (market cap) 1,090.02 करोड़ रुपये था।
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के 388 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पिछले महीने 53 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। इसके लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया था।