facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

NTPC Green IPO: शेयर बाजार पर आज लिस्ट होगा ₹10,000 करोड़ का IPO, जानें GMP और अन्य डिटेल्स

NTPC Green IPO: IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी (NREL) में निवेश के लिए करेगी।

Last Updated- November 27, 2024 | 9:21 AM IST
NTPC Green
Representative image

NTPC Green IPO Listing: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बुधवार, 27 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। कंपनी का आईपीओ 19 नवंबर से 22 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने दिखाई, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 3.44 गुना सब्सक्राइब किया।

इसके बाद, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने हिस्से के लिए 3.32 गुना बोलियां लगाईं। वहीं, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 0.81 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया।

कंपनी के कर्मचारियों और शेयरधारकों के लिए आरक्षित हिस्से में भी दिलचस्पी देखने को मिली। कर्मचारियों का हिस्सा 0.80 गुना और शेयरधारकों का हिस्सा 1.60 गुना सब्सक्राइब हुआ।

GMP से संकेत

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹1 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 0.93% का मामूली प्रीमियम दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें: हाल में लिस्टेड आईपीओ की हवा निकली, 10 कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से 10% से ज्यादा नीचे

लिस्टिंग से पहले NTPC ग्रीन एनर्जी की नई साझेदारी

शेयर बाजार में अपनी शुरुआत से पहले, NTPC ग्रीन एनर्जी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ( MAHAGENCO ) के साथ 50:50 की साझेदारी में एक जॉइंट वेंचर बनाया है।

यह जॉइंट वेंचर महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा पार्कों (Renewable Energy Parks) के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए काम करेगा।

NTPC ग्रीन एनर्जी की यह पहल साफ ऊर्जा को बढ़ावा देने और हरित ऊर्जा उत्पादन में अपनी भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस साझेदारी से महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा की परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण-संरक्षण के साथ-साथ राज्य में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

IPO के मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस इश्यू का रजिस्ट्रार KFin Technologies है। जबकि IDBI Capital Market Services, HDFC Bank, IIFL Securities, और Nuvama Wealth Management इसके बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

निवेशकों के लिए यह IPO लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से एक मजबूत अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

IPO की डिटेल्स

इश्यू साइज: 925,925,926 शेयर (पूरी तरह फ्रेश इश्यू)
प्राइस बैंड: ₹102-₹108 प्रति शेयर
लॉट साइज: 138 शेयर
मिनिमम निवेश: ₹14,904 (1 लॉट के लिए)
अधिकतम निवेश: ₹1,94,952 (13 लॉट के लिए, 1,794 शेयर)

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी (NREL) में निवेश के लिए करेगी। इसके अलावा, यह राशि कुछ कर्ज चुकाने और जनरल कॉर्पोरेट खर्चों के लिए भी इस्तेमाल होगी।

First Published - November 27, 2024 | 9:20 AM IST

संबंधित पोस्ट