facebookmetapixel
DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरू

Meesho दिसंबर में लाएगी अपना IPO, SEBI के पास अपडेटेड DRHP फाइल; $800 मिलियन जुटाएगी कंपनी

ई-कॉमर्स कंपनी दिसंबर में आईपीओ लाने की तैयारी में है, नई फाइलिंग में इक्विटी स्ट्रक्चर और निवेशकों की हिस्सेदारी बिक्री का ब्यौरा दिया गया है

Last Updated- October 19, 2025 | 3:59 PM IST
Meesho IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने SEBI के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी दिसंबर में पब्लिक लिस्टिंग की तैयारी में है। इस फाइलिंग में 700 से 800 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बताई गई है। इसमें से 500 मिलियन डॉलर प्राइमरी शेयर सेल से आएंगे। नई फाइलिंग में कंपनी की इक्विटी स्ट्रक्चर पर ज्यादा जानकारी दी गई है। इसमें मौजूदा शेयरधारकों की ऑफर फॉर सेल में हिस्सेदारी का जिक्र है।

कुछ बड़े नाम जैसे एलिवेशन कैपिटल, पीक XV पार्टनर्स और वेंचर हाइवे इसमें शामिल हैं। Meesho के को-फाउंडर विदित अत्रेय और संजीव बरनवाल को प्रमोटर्स के तौर पर लिस्ट किया गया है। वे भी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। यह अपडेट जुलाई में की गई कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग के बाद आया है। उसमें भी प्राइमरी इश्यू से 500 मिलियन डॉलर जुटाने का प्लान था।

ट्रैक्सन प्लेटफॉर्म के डेटा से पता चलता है कि एलिवेशन कैपिटल के पास कंपनी में 14 फीसदी हिस्सा है। पीक XV पार्टनर्स के पास 13.2 फीसदी स्टेक है। कंपनी में अन्य बड़े निवेशक सॉफ्टबैंक, प्रोसस, वेस्टब्रिज कैपिटल और फिडेलिटी हैं। Meesho अब भारत का तीसरा सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन चुका है। 2024-25 फाइनेंशियल ईयर के लिए इसका ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू रन रेट 6.2 बिलियन डॉलर पहुंच गया है।

मार्च 2024 तक ट्रैक्सन के मुताबिक, कंपनी की वैल्यू 3.9 बिलियन डॉलर थी। हाल में आई सीएलएसए रिपोर्ट कहती है कि Meesho 26 फीसदी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ेगा। यह ग्रोथ FY31 तक जारी रहेगी। कंपनी की यह तरक्की मौजूदा प्लेयर्स से मार्केट शेयर छीनकर आएगी।

Also Read: Coca-Cola अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट का ला सकती है IPO, $1 अरब जुटाने की तैयारी

कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया

Meesho ने हाल में एक बड़ा कॉर्पोरेट बदलाव किया है। जून में नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने कंपनी के हेडक्वार्टर्स को डेलावेयर से भारत शिफ्ट करने की मंजूरी दी। इस रिवर्स फ्लिप के लिए कंपनी को करीब 288 मिलियन डॉलर टैक्स चुकाना पड़ेगा। इस साल कई स्टार्टअप्स IPO की दौड़ में तेजी ला रहे हैं। वे मार्केट के अच्छे माहौल और निवेशकों की दिलचस्पी का फायदा उठाना चाहते हैं।

आईवेयर कंपनी लेंसकार्ट इस फाइनेंशियल ईयर में 450 नए स्टोर खोलेगी। यह तीन साल में सबसे तेज एक्सपैंशन होगा। कंपनी IPO की तैयारी में है, जो इसे 10 बिलियन डॉलर तक वैल्यू दे सकता है। सूत्रों के अनुसार, IPO से 8,000 करोड़ रुपये (900 मिलियन डॉलर) जुटाने का प्लान है। यह नवंबर 12 से पहले आ सकता है। स्टॉकब्रोकिंग स्टार्टअप ग्रो भी अगले महीने 7,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है।

First Published - October 19, 2025 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट