facebookmetapixel
Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलानExplainer: ₹14 लाख की CTC वाला व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम में एक भी रुपया टैक्स देने से कैसे बच सकता है?SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटलMarket This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तार

Coca-Cola अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट का ला सकती है IPO, $1 अरब जुटाने की तैयारी

कोका-कोला अपनी भारतीय इकाई HCCB का IPO अगले साल ला सकती है और इस IPO के जरिए कंपनी 1 अरब डॉलर जुटाने की उम्मीद कर रही है

Last Updated- October 17, 2025 | 3:44 PM IST
Coca Cola
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दुनिया के सबसे बड़े बेवरेज ब्रांड्स में से एक कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट को शेयर बाजार में उतारने की योजना बना रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अपनी इकाई हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड (HCCB) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है, जिसकी वैल्यू करीब 10 अरब डॉलर हो सकती है। इस IPO के जरिए कंपनी 1 अरब डॉलर जुटाने की उम्मीद कर रही है। हालांकि, अभी यह शुरुआती दौर में है और कंपनी ने इसके लिए बैंकर्स को नियुक्त नहीं किया है।

सूत्रों का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह IPO अगले साल 2026 में आ सकता है। लेकिन अभी डील की टाइमिंग, स्ट्रक्चर और साइज में बदलाव हो सकता है। कोका-कोला के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।

Also Read: Canara HSBC Life IPO Listing: निवेशकों को नहीं मिला गेन, ₹106 पर सपाट लिस्टिंग के बाद 3% चढ़ा शेयर

भारत के IPO मार्केट में हलचल

भारत का IPO मार्केट इन दिनों जबरदस्त रफ्तार में है। 2025 में यह बाजार रिकॉर्ड तोड़ सकता है, और कोका-कोला जैसे बड़े नाम के साथ 2026 भी शानदार होने की उम्मीद है। हाल ही में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय इकाई का 1.3 अरब डॉलर का IPO लॉन्च किया, जबकि हुंडई मोटर ने पिछले साल 3.3 अरब डॉलर का रिकॉर्ड तोड़ IPO पेश किया था। अब कोका-कोला भी इस लिस्ट में शामिल होने की तैयारी में है।

भारत कोका-कोला के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है, लेकिन यहां मुकेश अंबानी की कैंपा कोला से कड़ी टक्कर मिल रही है। कैंपा कोला की 200 मिलीलीटर की बोतल सिर्फ 10 रुपये में मिलती है, जिससे यह तेजी से मार्केट में पकड़ बना रही है।

हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस बेंगलुरु में हेडक्वार्टर के साथ देश के 12 राज्यों और 236 जिलों में काम करती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह 20 लाख से ज्यादा रिटेलर्स को सर्विस देती है और 5,200 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही है। इसके 14 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट दक्षिण और पश्चिम भारत में फैले हैं।

हाल ही में कोका-कोला ने अपनी भारतीय इकाई की पैरेंट कंपनी, हिंदुस्तान कोका-कोला होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में माइनॉरिटी स्टेक जयपुर की जयंती भारतीया ग्रुप को बेचा था।

First Published - October 17, 2025 | 3:16 PM IST

संबंधित पोस्ट