facebookmetapixel
Diwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउट

हाल में लिस्टेड आईपीओ की हवा निकली, 10 कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से 10% से ज्यादा नीचे

मुख्य प्लेटफॉर्म पर  सितंबर से सूचीबद्ध 25 कं​पनियों में से 15 के शेयर अभी अपनी इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- November 24, 2024 | 9:42 PM IST
Urban Company IPO

नई सूचीबद्ध कंपनियों में से 10 के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 10 फीसदी या उससे ज्यादा नीचे हैं। हाल के महीनों में सूचीबद्ध ज्यादातर आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम लाल निशान में चले गए हैं। मुख्य प्लेटफॉर्म पर  सितंबर से सूचीबद्ध 25 कं​पनियों में से 15 के शेयर अभी अपनी इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं। इनमें से 10 के शेयरों में 10 फीसदी या उससे ज्यादा की गिरावट आई है।

निराशाजनक आगाज और बाजार के मनोबल में तेज गिरावट ने इस फिसलन में योगदान दिया है। वेस्टर्न करियर्स (इंडिया), दीपक बिल्डर्स ऐेंड इंजीनियर्स इंडिया, गोदावरी बायोरिफाइनर्स, टोलिन्स टायर्स और बाजार स्टाइल रिटेल के शेयरों में सूचीबद्धता के बाद से उनकी वैल्यू में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

साल 2024 की शुरुआत आईपीओ के लिए मजबूत रही और जुटाई गई कुल पूंजी 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। इससे पहले साल ऐसा 2021 में हुआ था। इस बढ़ोतरी को भरपूर घरेलू नकदी और सूचीबद्धता के बाद उत्साहजनक प्रदर्शन से हवा मिला। हालांकि यह मजबूती अब धूमिल होती दिख रही है क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ रहा है और हालिया आईपीओ के कमजोर प्रदर्शन ने निवेशकों को भरोसा डिगाया है।

रिपोर्ट बताती है कि मंजूरी हासिल कर चुकी करीब 30 कंपनियां अपने आईपीओ में देर कर रही हैं और वे बेहतर हालात का इंतजार कर रही हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी पूंजी की ​निकासी अब कम होने की संभावना है। लेकिन इक्विटी बाजार अल्पावधि में सीमित दायरे में रह सकता है जिसकी वजह आय वृद्धि में नरमी आना है।

First Published - November 24, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट