facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

हाल में लिस्टेड आईपीओ की हवा निकली, 10 कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से 10% से ज्यादा नीचे

मुख्य प्लेटफॉर्म पर  सितंबर से सूचीबद्ध 25 कं​पनियों में से 15 के शेयर अभी अपनी इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- November 24, 2024 | 9:42 PM IST
Park Medi World IPO

नई सूचीबद्ध कंपनियों में से 10 के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 10 फीसदी या उससे ज्यादा नीचे हैं। हाल के महीनों में सूचीबद्ध ज्यादातर आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम लाल निशान में चले गए हैं। मुख्य प्लेटफॉर्म पर  सितंबर से सूचीबद्ध 25 कं​पनियों में से 15 के शेयर अभी अपनी इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं। इनमें से 10 के शेयरों में 10 फीसदी या उससे ज्यादा की गिरावट आई है।

निराशाजनक आगाज और बाजार के मनोबल में तेज गिरावट ने इस फिसलन में योगदान दिया है। वेस्टर्न करियर्स (इंडिया), दीपक बिल्डर्स ऐेंड इंजीनियर्स इंडिया, गोदावरी बायोरिफाइनर्स, टोलिन्स टायर्स और बाजार स्टाइल रिटेल के शेयरों में सूचीबद्धता के बाद से उनकी वैल्यू में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

साल 2024 की शुरुआत आईपीओ के लिए मजबूत रही और जुटाई गई कुल पूंजी 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। इससे पहले साल ऐसा 2021 में हुआ था। इस बढ़ोतरी को भरपूर घरेलू नकदी और सूचीबद्धता के बाद उत्साहजनक प्रदर्शन से हवा मिला। हालांकि यह मजबूती अब धूमिल होती दिख रही है क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ रहा है और हालिया आईपीओ के कमजोर प्रदर्शन ने निवेशकों को भरोसा डिगाया है।

रिपोर्ट बताती है कि मंजूरी हासिल कर चुकी करीब 30 कंपनियां अपने आईपीओ में देर कर रही हैं और वे बेहतर हालात का इंतजार कर रही हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी पूंजी की ​निकासी अब कम होने की संभावना है। लेकिन इक्विटी बाजार अल्पावधि में सीमित दायरे में रह सकता है जिसकी वजह आय वृद्धि में नरमी आना है।

First Published - November 24, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट