facebookmetapixel
दिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्रीGST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिश

IPO: 1 करोड़ Rooftop Solar के ऐलान को नहीं बीते एक हफ्ते, पैनल बनाने वाली इस कंपनी का खुलने जा रहा आईपीओ

Alpex Solar के IPO का प्राइस बैंड निर्धारित हो चुका है। कंपनी की इस IPO के जरिये 74.52 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

Last Updated- February 04, 2024 | 3:56 PM IST
Sahaj Solar IPO: You will have to buy at least 800 shares for the IPO opening today, know everything from price to GMP. Sahaj Solar IPO: आज ओपन हो रहे आईपीओ के लिए खरीदने होंगे कम से कम 800 शेयर, जानें प्राइस से लेकर GMP तक सबकुछ

Alpex Solar IPO: भारत में सोलर पैनल को लेकर मांग बढ़ने वाली है। हाल ही में PM मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) को लागू करने का ऐलान किया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024-25) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar ) लगवाने वाले 1 करोड़ घरों को सरकार 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देगी और इससे परिवार की सालाना 15,000 से 18,000 रुपये तक की बचत भी हो जाएगी।

लेकिन इस बीच सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी अल्पेक्स सोलर (Alpex Solar) का 8 फरवरी से शुरू होने जा रहे सप्ताह में ही आगाज होने वाला है। कंपनी का IPO 8 फरवरी को ओपन हो जाएगा और 12 फरवरी को क्लोज हो जाएगा। एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि हाल ही में मोदी सरकार (Modi Government) के बड़े ऐलान के बाद निवेशक इस आईपीओ में जमकर पैसा लगा सकते हैं।

Alpex Solar IPO: Price Band तय

Alpex Solar के आईपीओ का प्राइस बैंड (IPO Price Band) 109- 115 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी की इस आईपीओ के जरिये 74.52 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बता दें कि यह एक NSE SME सेगमेंट का आईपीओ है। यह मेनलाइन आईपीओ नहीं है। SME सेगमेंट का आईपीओ छोटे और मंझोले उद्योगों (Small and Medium Enterprises) द्वारा लाया जाता है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

Alpex Solar के शेयरों का अलॉटमेंट इसके अगले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत के पहले दिन यानी 13 फरवरी को हो सकता है। चूंकि कंपनी ने एक लॉट में 1200 शेयर रखे हैं, इसलिए निवेशकों को 115 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 1,38,000 रुपये का निवेश करना होगा।

यह भी पढ़ें: Rashi Peripherals IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय

कहां और कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

जैसा कि पहले भी बता चुके हैं कि कंपनी का आईपीओ NSE NSE सेगमेंट का है। इसके शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE में 15 फरवरी को हो सकती है। एंकर निवेशकों के लिए यह 7 फरवरी को ही ओपन हो जाएगा। इसके लिए टोटल इश्यू साइज 64.80 लाख है, यानी कंपनी IPO के जरिये 64.80 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

किसके लिए कितने रिजर्व होंगे शेयर?

योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए इश्यू में कम से कम 50 फीसदी शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदी तक और रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए गए हैं।

Alpex Solar IPO से जुटाई गई रकम का कहां करेगी यूज?

कंपनी का कहना है कि वह इस इश्यू से जुटाई गई रकम का उपयोग फैसिलिटी के विस्तार के लिए करेगी। कंपनी का कहना है कि वह अपनी मौजूदा उत्पादन क्षमता में 750 मेगावॉट की बढ़ोतरी करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: IPO और राइट्स इश्यू के लिए 1 फीसदी सिक्योरिटी डिपॉजिट हटाने पर विचार

इसके अलावा भी यह सोलर मॉड्यूल के लिए एल्यूमिनियम फ्रेम की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी बनाना चाहती है।

जानें Alpex Solar के बारे में

Alpex Solar बिजनेस टु बिजनेस (B2B) मॉडल पर काम करती है। इसका मतलब यह है कि कंपनी सोलर पैनल बेचने वाली कई कंपनियों के लिए मैन्युफैक्चरिंग और डिलीवरी का काम करती है। इसने अभी तक Luminous, Jackson, and Tata Power जैसी दिग्गज कंपनियों को सोलर पैनल बनाकर दिए हैं।

First Published - February 4, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट