facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

Rashi Peripherals IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय

Rashi Peripherals IPO: कंपनी के बयान के अनुसार, आईपीओ 7-9 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों 6 फरवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

Last Updated- February 02, 2024 | 2:49 PM IST
IPO
Rashi Peripherals IPO

Rashi Peripherals IPO: सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों के वितरण कारोबार से जुड़ी कंपनी राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) अगले हफ्ते अपना आईपीओ पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

कब खुलेगा Rashi Peripherals IPO?

कंपनी के बयान के अनुसार, आईपीओ 7-9 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों 6 फरवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों पेशकश पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री प्रस्ताव (OFS) शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें : आगाज पर 43 फीसदी चढ़ा Nova Agritech

जुटाए गए रुपये से क्या करेगी कंपनी?

Rashi Peripherals IPO से जुटाई गई राशी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

किसका कितना होगा हिस्सा?

इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले लोगों के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

यह भी पढ़ें : DelaPlex IPO Listing: आईपीओ की बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकोंं को मिला 60% से अधिक लिस्टिंग गेन

जानें कंपनी के बारे में-

राशि पेरिफेरल्स को कृष्ण कुमार चौधरी और सुरेशकुमार पंसारी ने 1989 में शुरू किया था। वित्त वर्ष 21-वित्त वर्ष 23 के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 26.32 प्रतिशत CAGR की रफ्तार से बढ़कर FY23 में 9,454.3 करोड़ रुपये हो गया।

FY24 में सितंबर 2023 में खत्म 6 महीनों में रेवेन्यू 5,468.5 करोड़ रुपये रहा।

First Published - February 2, 2024 | 2:49 PM IST

संबंधित पोस्ट