Rashi Peripherals IPO: सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों के वितरण कारोबार से जुड़ी कंपनी राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) अगले हफ्ते अपना आईपीओ पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
कंपनी के बयान के अनुसार, आईपीओ 7-9 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों 6 फरवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों पेशकश पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री प्रस्ताव (OFS) शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें : आगाज पर 43 फीसदी चढ़ा Nova Agritech
Rashi Peripherals IPO से जुटाई गई राशी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले लोगों के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।
यह भी पढ़ें : DelaPlex IPO Listing: आईपीओ की बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकोंं को मिला 60% से अधिक लिस्टिंग गेन
राशि पेरिफेरल्स को कृष्ण कुमार चौधरी और सुरेशकुमार पंसारी ने 1989 में शुरू किया था। वित्त वर्ष 21-वित्त वर्ष 23 के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 26.32 प्रतिशत CAGR की रफ्तार से बढ़कर FY23 में 9,454.3 करोड़ रुपये हो गया।
FY24 में सितंबर 2023 में खत्म 6 महीनों में रेवेन्यू 5,468.5 करोड़ रुपये रहा।