Northern Arc Capital IPO Details: बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के बाद इस सप्ताह यानी 16 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में दो और मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ आ रहे हैं। इस सप्ताह प्राइमरी मार्केट में और धूम मचने वाली है क्योंकि जहां ऑर्केड डेवलपर्स लिमिटेड 410 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है तो वहीं गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड 777 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड का सब्सक्रिप्शन के लिए 16 सितंबर को ओपन होगा और 19 सितंबर को क्लोज (आईपीओ (Northern Arc Capital Limited IPO date) हो जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Northern Arc Capital IPO price band) 249-263 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल की कुल इश्यू साइज 29,543,727 शेयरों की है। इससे कंपनी 777 करोड़ रुपये जुटाएगी। 19,011,407 फ्रेश इश्यू के जरिये कंपनी 500 करोड़ रुपये और 10,532,320 शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 277 करोड़ रुपये जुटाएगी। बता दें कि नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 228.86 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ के लिए लॉट साइज 57 शेयरों की है। इसका मतलब यह है कि जो भी रिटेल निवेशक, इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 57 शेयर 14,991 रुपये में खरीदने होंगे। रिटेल इन्वेस्टर्स मैक्सिमम 13 लॉट खरीद सकते हैं।
इस इश्यू में एंप्लॉयीज के लिए कोटा का भी प्रावधान है। कंपनी में काम कर रहे एप्लॉयीज के लिए IPO प्राइस पर 24 रुपये की छूट पर 590,874 शेयरों तक का रिजर्वेशन (Northern Arc Capital IPO reservation) मिलेगा।
शेयरों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 19 सितंबर को बंद हो जाएगी। जिसके एक दिन बाद यानी 20 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट (Northern Arc Capital IPO Allotment) होगा। जिन निवेशकों की आईपीओ में बोली सक्सेसफुल नहीं होगी, उनके पैसे का रिफंड 23 सितंबर 2024 को हो जाएगा।
शेयरों की लिस्टिंग की बात की जाए तो BSE, NSE पर नॉर्दर्न ऑर्क कैपिटल की शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख (Northern Arc Capital IPO Listing date) 24 जुलाई हो सकती है।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ का लास्ट जीएमपी 158 (Northern Arc Capital IPO GMP) रुपये है। 263 रुपये के अपर प्राइस बैंड वाले नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ के लिए लिस्टिंग प्राइस 421 रुपये हो सकती है। यानी प्रीमियम 60.08% का दिख रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो निवेशकों को अपने निवेश पर लिस्टिंग होते ही 60% के करीब मुनाफा देखने को मिल सकता है।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Kfin Technologies Limited) IPO के रजिस्ट्रार हैं।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल इस IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों (capital requirements) के लिए करेगी। ताकि, आने वाले समय में उसे लोन देने में मजबूती मिल सके। नॉर्दर्न आर्क एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) है और एक दशक से अधिक समय से फाइनेंशियल सेक्टर में एक्टिव है।
IPO में निवेश से पहले निवेशकों के लिए यह भी जानना जरूरी है कि नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आखिर करती क्या है? बता दें कि यह एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसके पास तीन प्राइमरी चैनल हैं जिनके माध्यम से यह बिननेस करती है। ये तीन चैनल- कर्ज देना, प्लेसमेंट और फंड मैनेजमेंट है। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड की स्थापना 2009 में हुई थी और यह भारत में वंचित परिवारों और बिजनेस को रिटेल लोन प्रदान करती है।
31 मार्च 2024 तक, कंपनी 10.18 करोड़ लोगों को 1.73 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की फाइनेंसिंग कर चुकी है। कंपनी भारत में अलग-अलग सेक्टर्स, विशेष रूप से MSME फाइनेंस, माइक्रोफाइनेंस (MFI), कंज्यूमर फाइनेंस, व्हीकल फाइनेंस, सस्ते इंट्रेस्ट पर हाउसिंग फाइनेंस और एग्रीकल्चर फाइनेंस के लिए लोन पर फोकस करती है।
Northern Arc Capital ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष यानी FY24 में 1,906.03 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। FY24 में सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 45% का इजाफा देखने को मिला था। कंपनी ने FY23 में 1,311.2 करोड़ और FY22 में 916.55 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल को FY24 में 317.69 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (Northern Arc Capital net profit) सालाना आधार पर 31% बढ़कर 317.69 करोड़ रुपये हो गया। FY23 में यह 242.21 करोड़ रुपये और FY22 में 181.94 करोड़ रुपये रहा था।
FY24 में नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) 13.32% रही। FY24 में कंपनी की नेट वर्थ 2,314.35 करोड़ रुपये दर्ज की गई। जबकि, FY23 में यह 1,955.39 करोड़ रुपये और FY22 में 1,739.04 करोड़ रुपये रही थी। इसका बेसिक EPS (अर्निंग पर शेयर) 34.61 रुपये आंका गया है।