भारत का सबसे बड़ा अस्पताल नेटवर्क ऑपरेटर मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज अगले साल की शुरुआत में 1 अरब डॉलर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रहा है। इसका मूल्यांकन 12 से 15 अरब डॉलर के बीच होगा। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह जानकारी दी है। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘मणिपाल हेल्थ का आईपीओ दस्तावेज जनवरी में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल किया जा सकता है और आमतौर पर नियामक इस निर्गम को मंजूरी देने में 3 से 4 महीने का वक्त लेता है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो मणिपाल हेल्थ का आईपीओ अगले साल के मध्य में आ सकता है।’ हालांकि, इस बारे में मणिपाल हेल्थ को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है।
मूल्यांकन की बात करें तो कंपनी के वित्तीय मानकों और क्षेत्र के मौजूदा गुणकों को देखते हुए बैंकर 13 अरब डॉलर का अनुमान लगा रहे हैं, जबकि प्रवर्तकों ने अभी तक सटीक मूल्यांकन पर कोई फैसला नहीं लिया है। सूत्र ने कहा, ‘यह 12-15 अरब डॉलर के बीच होगा, लेकिन इसका फैसला जारी होने की तारीख के करीब और बाजार की स्थितियों के आधार पर किया जाएगा। हम यह भी चाहते हैं कि खुदरा निवेशक भी कुछ कमाई करें।’
इस निर्गम में मुख्य रूप से नए शेयर जारी किए जाएंगे और एक छोटा हिस्सा मौजूदा निवेशकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के रूप में जारी किया जाएगा। हालांकि, इन फैसलों को अभी औपचारिक रूप दिया जाना बाकी है। सूत्र ने कहा, ‘आय का उपयोग मुख्य रूप से अस्पताल की वृद्धि और विस्तार के लिए किया जाएगा और ओएफएस का एक छोटा हिस्सा होगा।’
सूत्रों के अनुसार, बेंगलूरु का यह अस्पताल समूह संभावित बिक्री के संबंध में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ऐक्सिस बैंक लिमिटेड और गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक., जेपी मॉर्गन चेस ऐंड कंपनी और जेफरीज ग्रुप एलएलसी के भारतीय प्रभागों सहित सलाहकारों के साथ सहयोग कर रहा है।
सिंगापुर के सरकारी स्वामित्व वाले निवेशक टेमासेक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के मजबूत समर्थन से मणिपाल हॉस्पिटल्स अपनी नियोजित लिस्टिंग के बाद भारत में सबसे मूल्यवान स्वास्थ्य सेवा ऑपरेटर बनने के लिए तैयार है। यह प्रत्याशित पेशकश देश भर में स्वास्थ्य सेवा प्लेटफार्मों के लिए बढ़ते निवेशक उत्साह को दर्शाती है।