facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशाना

Jyoti CNC IPO: निवेशकों ने अंतिम दिन जमकर लगाया दांव, 38.53 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयर 16 जनवरी 2024 को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

Last Updated- January 11, 2024 | 8:46 PM IST
Nisus Finance IPO

Jyoti CNC IPO Subscription: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को गुरुवार को इश्यू के अंतिम दिन 38.53 गुना सब्सक्राइब किया गया।

NSE के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,75,39,681 शेयरों की पेशकश पर 67,58,09,325 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। Retail individual investors (RII) की श्रेणी को 26.17 गुना और non-institutional investors के हिस्से को 36.48 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके अलावा Qualified Institutional Buyers (QIBs) के हिस्से को 44.13 गुना बुक किया गया।

आज क्लोज हो गया ज्योति सीएनसी IPO

कंपनी का 9 जनवरी को खुलने के बाद 11 जनवरी को क्लोज हो गया। कंपनी ने आईपीओ के लिए 315-331 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। दिलचस्प बात यह है कि Jyoti CNC Automation IPO स्टॉक एक्सचेंजों यानी BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला साल 2024 का पहला आईपीओ होगा।

कंपनी इस आईपीओ के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये। बता दें कि कंपनी साल 2013 में भी एक बार IPO लाने की योजना बनाई थी और उसके लिए सेबी के पास अप्लाई भी किया था।

हालांकि, बाद में कंपनी ने अपने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया। लेकिन इस बार के आईपीओ के लिए फ्रेश इश्यू जारी होंगे, इसमें कोई बिक्री पेशकश यानी ऑफर फार सेल (OFS) नहीं होगी।

इश्यू से मिलने वाली रकम का क्या करेगी कंपनी ?

इश्यू से मिली रकम में से 475 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा 360 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतें की फंडिंग के लिए और बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए कर सकती है।

लॉट साईज कितना है ?

ज्योति सीएनसी के आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 45 शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक मिनिमम निवेश की राशि 14,895 रुपये है। sNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (630 शेयर) है, जिसकी राशि 208,530 बनती है और bNII के लिए यह 68 लॉट (3,060 शेयर) है, जिसकी राशि 1,012,860 रुपये बनती है।

कब लिस्ट होंगे ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर ?

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयर 16 जनवरी 2024 को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

जानें Jyoti CNC Automation के बारे में

Jyoti CNC Automation IPO कम्प्यूटर न्यूमेरिक कंट्रोल (CNC) मशीनों की मैन्युफैक्चरर है। इसके ग्राहकों में ISRO, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड (rahMos Aerospace Thiruvananthapuram Ltd), टर्किश एयरोस्पेस (Turkish Aerospace), यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड (Uniparts India), टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (Tata Advanced System) और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।

इसके अलावा Tata Sikorsky Aerospace, Bharat Forge, Kalyani Technoforge जैसी कंपनियां भी इसकी कस्टमर हैं।

First Published - January 11, 2024 | 8:46 PM IST

संबंधित पोस्ट