facebookmetapixel
Indigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका

Emerald Tyre Manufacturers IPO: बाजार में शानदार आगाज, NSE SME पर 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग

Emerald Tyre Manufacturers IPO: इस IPO के तहत कंपनी कुल 49.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 49,86,000 नए शेयर जारी किए और 1,99,200 पुराने शेयर बेचे गए।

Last Updated- December 12, 2024 | 11:32 AM IST
Emerald Tyre Manufacturers IPO:
Representative Image

Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के आईपीओ की आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। कंपनी का शेयर 12 दिसंबर को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। ₹50 करोड़ के इस इश्यू को करीब 500 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कंपनी के शेयर NSE SME पर ₹180.50 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हुए, जो ₹95 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90% का प्रीमियम है। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹90-₹95 प्रति शेयर तय किया गया था

कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 दिसंबर को खुला था और 9 दिसंबर को बंद हुआ।

आइए, जानते हैं आईपीओ के बाजार में डेब्यू करने से पहले GMP से कैसे संकेत आ रहे हैं…

GMP से संकेत

लिस्टिंग से पहले एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स एसएमई आईपीओ का आखिरी जीएमपी 85 रुपये है। 95.00 के प्राइस बैंड के साथ, एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स एसएमई आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 180 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है। इसका मतलब है कि निवेशकों को 89.47% का लाभ मिल सकता है।

Emerald Tyre Manufacturers IPO: प्राइस बैंड

इस IPO के तहत कंपनी कुल 49.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 49,86,000 नए शेयर जारी किए और 1,99,200 पुराने शेयर बेचे गए।

प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ?

इस IPO को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और ये कुल मिला कर 530.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे रिटेल कैटेगरी में 558.11 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 912.18 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 195.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के IPO की डिटेल्स:

यह IPO 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगा। इसके अलावा, 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। IPO सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है।

इस कंपनी के प्रमोटर चन्द्रशेखरन त्रिरूपथी वेंकटचलम हैं। IPO में इन्वेस्ट करने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है। इसका मतलब रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम ₹1,14,000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के तौर पर काम करेगा। मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

*Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है और इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

First Published - December 12, 2024 | 7:04 AM IST

संबंधित पोस्ट