facebookmetapixel
Upcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यह

IPO Alert: Nephro Care India लाएगी आईपीओ, 35-40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Nephro Care India आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कोलकाता के पास अत्याधुनिक अस्पताल तैयार करने के लिए किया जाएगा।

Last Updated- May 25, 2024 | 8:42 AM IST
IPO
Representative Image

Nephro Care India IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर। किडनी की देखभाल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड (Nephro Care India) अपना आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

जो निवेशक आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, वह इसके बारे में जरूरी जानकारी जान लें-

कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?

Nephro Care India ने कहा कि कंपनी आईपीओ के जरिए 35-40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

यह भी पढ़ें: IPO की जानकारी अब ऑडियो-विजुअल रूप में भी मिलेगी, SEBI ने लिया फैसला

कहां होगी जुटाई रकम का इस्तेमाल?

कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कोलकाता के पास अत्याधुनिक अस्पताल तैयार करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी के फाउंडर ने क्या कहा?

नेफ्रो केयर इंडिया के संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा कि आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 45.84 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

2014 में स्थापित नेफ्रो केयर इंडिया ने पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदा तीन सुविधाओं के अलावा पूर्वी भारत में तीन और किडनी केयर यूनिट्स खोलने की भी योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें: Beacon Trusteeship IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

कब तक लॉन्च होगा आईपीओ?

सेनगुप्ता ने जानकारी दी कि कंपनी आईपीओ को अगले महीने एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए एक्सचेंज की मंजूरी ली जानी है। उन्होंने कहा कि आईपीओ के बाद प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 60-65 फीसदी रह जाएगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति?

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों के दौरान 19.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में रेवेन्यू 17.09 करोड़ रुपये और बॉटमलाइन 1.94 करोड़ रुपये था।

First Published - May 25, 2024 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट