Beacon Trusteeship IPO: Beacon Trusteeship Ltd IPO: बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड अगले हफ्ते अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इश्यू के जरिए 32 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने चाहती है।
जो निवेशके आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, वह इसके बारे में अधिक जानकारी देख सकते हैं-
क्या है प्राइस बैंड?
Beacon Trusteeship Ltd के आईपीओ का प्राइस बैंड 57-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कब खुलेगा आईपीओ?
कंपनी का आईपीओ 28 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 मई को बंद होगा। वहीं, एंकर (बड़े) निवेशक इसमें 27 मई को बोली लगा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Indian Emulsifier IPO Listing: पहले ही दिन निवेशकों की हुई चांदी, जानें कितना मिला लिस्टिंग गेन
कंपनी ने जारी किया बयान
बीकन ट्रस्टीशिप ने बयान में कहा, आईपीओ के सफल समापन के बाद कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे। आईपीओ में 23.23 करोड़ रुपये के 38.72 लाख नए शेयर और 9.29 करोड़ रुपये के 15.48 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
इससे आईपीओ का कुल आकार 32.52 करोड़ रुपये बैठता है।
कहां होगा जुटाई गई राशि का इस्तेमाल?
Beacon Trusteeship Ltd आईपीओ से प्राप्त राशि में से सात करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा कारोबार के लिए टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे के निर्माण पर करेगी।
यह भी पढ़ें: IPO Alert: ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी, Bansal Wire Industries को सेबी से आईपीओ लाने की मिली मंजूरी
डिपॉजिटरी प्रतिभागी, रजिस्ट्रार और शेयर ट्रांसफर एजेंट की सेवाएं शुरू करने के लिए अपनी शाखा बीकन इन्वेस्टर होल्डिंग्स में निवेश करने के लिए 6.99 करोड़ रुपये और मुंबई के बोरीवली में नया कार्यालय परिसर खरीदने के लिए 3.25 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।