facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Indian Emulsifier IPO Listing: पहले ही दिन निवेशकों की हुई चांदी, जानें कितना मिला लिस्टिंग गेन

Indian Emulsifier के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। इसे ओवरऑल 460.07 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- May 22, 2024 | 1:42 PM IST
GNG Electronics IPO
Representative Image

Indian Emulsifier IPO Listing: इंडियन इमल्सीफायर (Indian Emulsifier) के आईपीओ ने बुधवार को एनएसई एसएमई पर शानदार एंट्री की। कंपनी के आईपीओ को ओवरऑल 460 गुना सब्सक्राइब किया गया।

प्रॉफिट में निवेशक

NSE SME पर आईपीओ की 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 225.76 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।

कंपनी के शेयरों में उछाल

लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही इंडियन इमल्सीफायर के शेयर उछलकर 451.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तेजी के बाद आईपीओ के निवेशकों को 242 फीसदी का मुनाफा हुआ।

यह भी पढ़ें: इक्विटी पूंजी में बढ़ोतरी के लिए चालू वित्त वर्ष में FPO लाएगी IREDA

जानें Indian Emulsifier के आईपीओ के बारे में-

कब खुला था आईपीओ?

Indian Emulsifier का 42.39 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 मई से लेकर 16 मई तक लिए खुला था।

कितना हुआ था सब्सक्राइब?

Indian Emulsifier के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। इसे ओवरऑल 460.07 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 175.95 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 779.63 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 484.66 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 32.11 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  OYO दोबारा करेगी IPO के लिए अप्लाई, ये है कंपनी का प्लान

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

कंपनी जुटाए गए पैसों से प्लांट एंड मशीनरी, सिविल वर्क और इंस्टॉलेशन के साथ-साथ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Indian Emulsifier के बारे में

इंडियन इमल्सीफायर्स की स्थापना 2020 में हुई थी। कंपनी विशेष रसायनों का निर्माता और विक्रेता है, जिसमें वैक्स इमल्शन, इमिडाज़ोलिन, फॉस्फेट एस्टर, एस्टर और एम्फोटेरिक शामिल हैं। व्यवसाय विभिन्न क्षेत्रों, जैसे भोजन, खनन, कपड़ा, पीवीसी/रबड़, सफाई और व्यक्तिगत देखभाल के लिए 40 से अधिक विशेष रसायन प्रदान करता है।

First Published - May 22, 2024 | 1:08 PM IST

संबंधित पोस्ट