Indian Emulsifier IPO Listing: इंडियन इमल्सीफायर (Indian Emulsifier) के आईपीओ ने बुधवार को एनएसई एसएमई पर शानदार एंट्री की। कंपनी के आईपीओ को ओवरऑल 460 गुना सब्सक्राइब किया गया।
प्रॉफिट में निवेशक
NSE SME पर आईपीओ की 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 225.76 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
कंपनी के शेयरों में उछाल
लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही इंडियन इमल्सीफायर के शेयर उछलकर 451.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तेजी के बाद आईपीओ के निवेशकों को 242 फीसदी का मुनाफा हुआ।
यह भी पढ़ें: इक्विटी पूंजी में बढ़ोतरी के लिए चालू वित्त वर्ष में FPO लाएगी IREDA
जानें Indian Emulsifier के आईपीओ के बारे में-
कब खुला था आईपीओ?
Indian Emulsifier का 42.39 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 मई से लेकर 16 मई तक लिए खुला था।
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
Indian Emulsifier के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। इसे ओवरऑल 460.07 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 175.95 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 779.63 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 484.66 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 32.11 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।
यह भी पढ़ें: OYO दोबारा करेगी IPO के लिए अप्लाई, ये है कंपनी का प्लान
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
कंपनी जुटाए गए पैसों से प्लांट एंड मशीनरी, सिविल वर्क और इंस्टॉलेशन के साथ-साथ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Indian Emulsifier के बारे में
इंडियन इमल्सीफायर्स की स्थापना 2020 में हुई थी। कंपनी विशेष रसायनों का निर्माता और विक्रेता है, जिसमें वैक्स इमल्शन, इमिडाज़ोलिन, फॉस्फेट एस्टर, एस्टर और एम्फोटेरिक शामिल हैं। व्यवसाय विभिन्न क्षेत्रों, जैसे भोजन, खनन, कपड़ा, पीवीसी/रबड़, सफाई और व्यक्तिगत देखभाल के लिए 40 से अधिक विशेष रसायन प्रदान करता है।