facebookmetapixel
Credit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपति

Durlax Top Surface IPO: कंपनी आईपीओ से जुटाएगी 40.80 करोड़ रुपये, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक की सारी डिटेल

Durlax Top Surface IPO 19 जून को ओपन होगा और 21 जून को क्लोज हो जाएगा। इसके जरिये 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख फ्रेश इश्यू (नए शेयर) जारी किए जाएंगे।

Last Updated- June 17, 2024 | 2:16 PM IST
Ellenbarrie Industrial IPO Listing Today

Durlax Top Surface IPO: सॉलिड सरफेस मटेरियल्स बनाने वाली गुजरात की कंपनी डुर्लैक्स टॉप सरफेस (Durlax Top Surface) भी मार्केट में लिस्ट होने की पूरी तैयारी में है। कंपनी ने आज यानी 17 जून को अपने एक बयान में कहा कि Durlax Top Surface अपने IPO के जरिये 40.80 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना IPO लाने की मंजूरी मिल गई है। ऐसे में आइये एक-एककर जानें IPO आने से पहले सारी डिटेल्स

Durlax Top Surface IPO date: बयान में बताया गया कि डुर्लैक्स टॉप सरफेस का IPO 19 जून को ओपन होगा और 21 जून को क्लोज हो जाएगा। इसमें 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख फ्रेश इश्यू (नए शेयर) जारी किए जाएंगे वहीं, 12.24 करोड़ रुपये तक के 18 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जाएंगे। बता दें कि Durlax Top Surface IPO एक SME सेगमेंट का IPO है।

Durlax Top Surface IPO प्राइस बैंड

डुर्लैक्स टॉप सरफेस ने IPO के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। SME सेगमेंट के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 65-68 रुपये प्रति शेयर तय किया है। IPO की लॉट साइज 2000 शेयरों की है। यानी रिटेल निवेशकों को डुर्लैक्स टॉप सरफेस के आईपीओ के लिए कम से कम 136,000 रुपये का निवेश (Minimum investment limit) करना पड़ेगा।

कब है Durlax Top Surface IPO की अलॉटमेंट डेट

Durlax Top Surface IPO के लिए अलॉटमेंट डेट 24 जून 2024 होगी। जिन निवेशकों को अलॉटमेंट फिक्स नहीं हो सकेगा, उनके पैसे 25 जून को उनके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। Durlax Top Surface IPO की लिस्टिंग की तारीख 26 जून हो सकती है।

प्रमोटर्स बेच रहे हिस्सेदारी

गौरतलब है कि OFS के जरिये निवेश कंपनी के शेयरहोल्डर्स करते हैं। मौजूदा समय में Durlax Top Surface के प्रमोटरों में Shravan Suthar और Lalit Suthar के पास कंपनी की करीब 95 फीसदी हिस्सेदारी है। अन्य पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास बाकी बची 5 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी ने कहा ‘इश्यू से पहले प्रमोटर की हिस्सेदारी 95.44 फीसदी है जो इश्यू के बाद 60.35 फीसदी हो जाएगी।’ प्रमोटर श्रवण कुमार के पास कंपनी की 66.94 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है, जो 83,01,399 लाख शेयरों के बराबर है। वे OFS रूट के जरिए 18 लाख शेयर बेच रहे हैं।

एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Expert Global Consultants Private Ltd) कंपनी के IPO के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

जानिए फाइनेंशियल्स के बारे में

Durlax Top Surface ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए 90.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 5.05 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया था। 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी की नेटवर्थ 2,184.38 लाख रुपये रही, जबकि उधारी 6,070.71 लाख रुपये रही।

कंपनी के दो ब्रांड हैं, जिनका नाम LUXOR और ASPIRON है। LUXOR ब्रांड ऐक्रेलिक UV सॉलिड शीट बनाती है जबकि ASPIRON मोडिफाइड सॉलिड शीट बनाती है।

First Published - June 17, 2024 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट