facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Cello World IPO Listing: पहले ही दिन निवेशकों की लगी लॉटरी, 28% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री

बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 28.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 831 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

Last Updated- November 06, 2023 | 12:34 PM IST
Mangal Electrical IPO
Representative Image

Cello World IPO Listing: घरेलू इस्तेमाल एवं स्टेशनरी के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World IPO) का शेयर सोमवार को लिस्ट हो गया है। निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी का आईपीओ BSE पर 831 रुपए यानी करीब 28% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। जबकि इश्यू प्राइस 648 रुपए का था।

बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 28.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 831 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 28.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 834.70 रुपये पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 27.93 प्रतिशत की उछाल के साथ 829 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। सुबह के कारोबार के दौरान Cello World का बाजार मूल्यांकन 16,769.44 करोड़ रुपये था। सेलो वर्ल्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बिक्री के अंतिम दिन 38.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसका प्राइस बैंड 617-648 रुपये प्रति शेयर थी।

यह भी पढ़ें: Paragon IPO Listing: धांसू एंट्री से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, पहले ही दिन डबल से भी ज्यादा मुनाफा

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य डिटेल्स…

Cello World IPO लॉट साइज

निवेशक न्यूनतम 23 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 23 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को फाइनल होगा । इसके बाद 9 नवंबर को शेयरों की BSE और NSE पर एंट्री होगी। आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा।

यह भी पढ़ें: Shanthala IPO Listing: ITC की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी की शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 18 फीसदी का लिस्टिंग गेन

जानें Cello World के बारे में

सेलो वर्ल्ड स्टेशनरी प्रॉडक्ट, लन्च बॉक्स, थर्मस, रसोई से जुड़े बर्तन, सफाई से जुड़े प्रॉडक्ट जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है। देश के 5 अलग-अलग स्थानों पर कंपनी के 13 प्लांट्स हैं। अब कंपनी का लक्ष्य राजस्थान में ग्लास बनाने का एक प्लांट लगाने का है।

First Published - November 6, 2023 | 12:34 PM IST

संबंधित पोस्ट