facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

Cello World IPO: पहले दिन 38 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ सेलो वर्ल्ड का आईपीओ

सेलो वर्ल्ड स्टेशनरी प्रॉडक्ट, लन्च बॉक्स, थर्मस, रसोई से जुड़े बर्तन, सफाई से जुड़े प्रॉडक्ट जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है। देश के 5 अलग-अलग स्थानों पर कंपनी के 13 प्लांट्स हैं।

Last Updated- October 30, 2023 | 8:30 PM IST
GNG Electronics IPO

घरेलू इस्तेमाल एवं स्टेशनरी के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World IPO) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पहले दिन सोमवार को 38 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 2,20,61,947 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 82,88,878 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की श्रेणी में 94 प्रतिशत बोलियां लगाई गईं जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड में 35 प्रतिशत बोलियां आईं। वहीं, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के खंड को सिर्फ दो प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

आईपीओ में प्रोमोटर्स एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास उपलब्ध शेयरों की ही बिक्री पेशकश की गई है। इसमें नए शेयर जारी नहीं किए गए हैं।

सेलो वर्ल्ड ने शुक्रवार को कहा था कि उसने बड़े (एंकर) निवेशकों से 567 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का इश्यू एक नवंबर को बंद होगा। इसके लिए 617-648 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Cello World IPO लॉट साइज

निवेशक न्यूनतम 23 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 23 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को फाइनल होगा । इसके बाद 9 नवंबर को शेयरों की BSE और NSE पर एंट्री होगी। आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा।

जानें Cello World के बारे में

सेलो वर्ल्ड स्टेशनरी प्रॉडक्ट, लन्च बॉक्स, थर्मस, रसोई से जुड़े बर्तन, सफाई से जुड़े प्रॉडक्ट जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है। देश के 5 अलग-अलग स्थानों पर कंपनी के 13 प्लांट्स हैं। अब कंपनी का लक्ष्य राजस्थान में ग्लास बनाने का एक प्लांट लगाने का है।

First Published - October 30, 2023 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट