facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

Cello World IPO: पहले दिन 38 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ सेलो वर्ल्ड का आईपीओ

सेलो वर्ल्ड स्टेशनरी प्रॉडक्ट, लन्च बॉक्स, थर्मस, रसोई से जुड़े बर्तन, सफाई से जुड़े प्रॉडक्ट जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है। देश के 5 अलग-अलग स्थानों पर कंपनी के 13 प्लांट्स हैं।

Last Updated- October 30, 2023 | 8:30 PM IST
GNG Electronics IPO

घरेलू इस्तेमाल एवं स्टेशनरी के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World IPO) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पहले दिन सोमवार को 38 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 2,20,61,947 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 82,88,878 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की श्रेणी में 94 प्रतिशत बोलियां लगाई गईं जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड में 35 प्रतिशत बोलियां आईं। वहीं, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के खंड को सिर्फ दो प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

आईपीओ में प्रोमोटर्स एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास उपलब्ध शेयरों की ही बिक्री पेशकश की गई है। इसमें नए शेयर जारी नहीं किए गए हैं।

सेलो वर्ल्ड ने शुक्रवार को कहा था कि उसने बड़े (एंकर) निवेशकों से 567 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का इश्यू एक नवंबर को बंद होगा। इसके लिए 617-648 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Cello World IPO लॉट साइज

निवेशक न्यूनतम 23 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 23 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को फाइनल होगा । इसके बाद 9 नवंबर को शेयरों की BSE और NSE पर एंट्री होगी। आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा।

जानें Cello World के बारे में

सेलो वर्ल्ड स्टेशनरी प्रॉडक्ट, लन्च बॉक्स, थर्मस, रसोई से जुड़े बर्तन, सफाई से जुड़े प्रॉडक्ट जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है। देश के 5 अलग-अलग स्थानों पर कंपनी के 13 प्लांट्स हैं। अब कंपनी का लक्ष्य राजस्थान में ग्लास बनाने का एक प्लांट लगाने का है।

First Published - October 30, 2023 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट