facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

Awfis Space Solutions IPO: अगले हफ्ते खुलेगा 599 करोड़ का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल

Awfis Space Solutions Ltd का आईपीओ 22 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 मई को बंद हो जाएगा। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 21 मई को खुलेगा।

Last Updated- May 18, 2024 | 5:16 PM IST
IPO
Representative Image

Awfis Space Solutions Ltd IPO: फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस कंपनी Awfis Space Solutions Ltd 22 मई को अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी आईपीओ के जरिए 599 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं वह इसमें निवेश करने से पहले इसके बारे में जरूरी बातें जान लें-

कब खुलेगा आईपीओ?

Awfis Space Solutions Ltd का आईपीओ 22 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 मई को बंद हो जाएगा। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 21 मई को खुलेगा।

यह भी पढ़ें: OYO दोबारा करेगी IPO के लिए अप्लाई, ये है कंपनी का प्लान

कितना है प्राइस बैंड?

Awfis Space Solutions ने अपने 599 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ₹364-383 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के तहत 128 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 470.93 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

प्रमोटर पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स V (जिसे पहले SCI इन्वेस्टमेंट्स के नाम से जाना जाता था) और शेयरधारक बिस्क लिमिटेड और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट OFS में शेयर बेचेंगे।

वर्तमान में, पीक XV के पास Awfis Space Solutions में 22.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है, बिस्क और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के पास कंपनी में क्रमशः 23.47 प्रतिशत और 0.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कौन है बुक-रनिंग लीड मैनेजर?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सार्वजनिक निर्गम के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

जानें कंपनी के बारे में-

Awfis Space Solutions की स्थापना साल 2014 में हुई है। कंपनी देश में एक वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में काम करती है। यह स्टार्टअप स्मॉल और मीडियम साइज एंटरप्राइजेज (SME) और बड़े कॉरपोरेट्स को फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑप्शन प्रदान करता है।

First Published - May 18, 2024 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट