Indegene IPO Listing: स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकी कंपनी इंडिजीन लिमिटेड के शेयर 452 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 46 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में लिस्ट हुए। BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 45.95 प्रतिशत के उछाल के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहींं, NSE पर इसने 44.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 655 रुपये पर कारोबार शुरू किया।
इस इश्यू को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और आईपीओ को 70.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी में इंडिजीन के आईपीओ को ऑफर किए गए शेयरों से 7.86 गुना ज्यादा बोलियां मिलीं। योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) सेगमेंट को 192.72 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (NII) केटेगरी को 55.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
Also read: नेट प्रॉफिट 222 फीसदी बढ़ा, मगर इस वजह से 9 फीसदी लुढ़का Tata Motors का शेयर
इंडिजीन आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 2,39,32,732 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई थी। आईपीओ का प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर था। नए शेयरों की बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। वर्ष 1998 में स्थापित इंडिजीन औषधि, जैव-प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उपकरण कंपनियों को उत्पाद विकास, उनकी बाजार पेशकश और बिक्री बढ़ाने में मददगार समाधान मुहैया कराती है।