facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

नेट प्रॉफिट 222 फीसदी बढ़ा, मगर इस वजह से 9 फीसदी लुढ़का Tata Motors का शेयर

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स का अनुमान है कि FY2025 के लिए उसकी ब्याज और कर पूर्व आय (एबिटा) मार्जिन FY2024 के समान, लगभग 8.5 प्रतिशत के भीतर रहेगी।

Last Updated- May 13, 2024 | 11:19 AM IST
Tata Motors

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। सभी ऑटोमोटिव क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के दम पर कंपनी का मुनाफा Q4FY24 में 222 प्रतिशत बढ़ गया। मगर शानदार Q4 रिजल्ट के बाद, सोमवार को सुबह के सत्र में टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में, BSE और NSE दोनों पर कंपनी का शेयर टॉप लूजर के रूप में ट्रेड कर रहा था।

9 फीसदी टूटा Tata Motors का शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज सुबह टाटा मोटर्स का शेयर गिरावट के साथ 1,005 रुपये पर खुला। कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटो के भीतर ऑटो दिग्गज का शेयर 9 फीसदी टूटकर 947.20 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय कंपनी का शेयर BSE पर 9.15 की गिरावट के साथ 951.05 पर ट्रेड कर रहा था।

कमजोर आउटलुक की घोषणा से लुढ़के शेयर

शेयरों में गिरावट कंपनी द्वारा मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद कमजोर आउटलुक की घोषणा के बाद आई। जगुआर लैंड रोवर (JLR) के मांग आउटलुक पर, टाटा मोटर्स ने यूरोपीय संघ और ब्रिटेन जैसे कुछ बाजारों में दबाव देखा, जबकि उत्तरी अमेरिका में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और चीन में मांग स्थिर बनी हुई है। कंपनी का वर्तमान ऑर्डर बुक लगभग 1,33,000 यूनिट्स का है, जो Q3FY24 में लगभग 150,000 यूनिट्स से कम है।

Also read: Stocks to watch on May 13: Tata Motors, ICICI Bank, BEML और JK Cement के शेयर आज निवेशकों की रडार पर

टाटा मोटर्स का अनुमान है कि FY2025 के लिए उसकी ब्याज और कर पूर्व आय (एबिटा) मार्जिन FY2024 के समान, लगभग 8.5 प्रतिशत के भीतर रहेगी।

टाटा मोटर्स ने पेश किया शानदार Q4 रिजल्ट

सभी ऑटोमोटिव क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के दम पर कंपनी का मुनाफा Q4FY24 में 222 प्रतिशत बढ़कर 17,407.2 करोड़ रुपये हो गया। इसका कुल रेवेन्यू 14.3 प्रतिशत बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने FY24 के लिए 6 रुपये प्रति साधारण शेयर और 6.20 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है।

First Published - May 13, 2024 | 11:19 AM IST

संबंधित पोस्ट