facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Stocks to watch on May 13: Tata Motors, ICICI Bank, BEML और JK Cement के शेयर आज निवेशकों की रडार पर

Stocks to watch on May 13: बाजार में गिरावट का एक प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की आक्रामक बिकवाली है। FIIs ने इस महीने अब तक लगभग 25,000 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयर बेचे हैं।

Last Updated- May 13, 2024 | 9:53 AM IST
Paytm, Zomato

Stocks to watch on May 13: एशियाई बाजारों से मिल रहे कमजोर रुझान और GIFT निफ्टी से कमजोर शुरुआत के संकेत मिलने के बाद बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स सोमवार को गिरावट के साथ खुले। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 303 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,362 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई फ्रंटलाइन इंडेक्स 98.10 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,000 के स्तर से नीचे आ गया।

बाजार में गिरावट का एक प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की आक्रामक बिकवाली है। FIIs ने इस महीने अब तक लगभग 25,000 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयर बेचे हैं।

आज इन शेयरों पर रखें नजर

Tata Motors: सभी ऑटोमोटिव क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के दम पर कंपनी का मुनाफा Q4FY24 में 222 प्रतिशत बढ़कर 17,407.2 करोड़ रुपये हो गया। इसका कुल राजस्व 14.3 प्रतिशत बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने FY24 के लिए 6 रुपये प्रति साधारण शेयर और 6.20 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है।

ICICI Bank: कार्ड, पेमेंट सॉल्यूशन, ई-कॉमर्स इकोसिस्टम, मर्चेंट इकोसिस्टम और उपभोक्ता वित्त के प्रमुख बिजिथ भास्कर 18 मई अपने पद से इस्तीफा देंगे। यह उनका लास्ट वर्किंग डे होगा।

Adani Enterprises: कंपनी FY25 में 80,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज के उप-मुख्य वित्त अधिकारी सौरभ शाह ने एक विश्लेषक कॉल में कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार और हवाई अड्डों पर होगा।

Also read: DPIIT ने सार्वजनिक खरीद में लोकल कंटेंट की सीमा बढ़ाने का रखा प्रस्ताव, मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बढ़ावा

Bharat Earth Movers Limited (BEML): बीईएमएल की चौथी तिमाही की आय में मजबूत वृद्धि देखी गई, जिसमें नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 62.8 प्रतिशत बढ़कर 256.8 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू में भी 9.1 प्रतिशत की अच्छी बढ़ोतरी देखी गई और यह 1,513.7 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा 29.2 फीसदी बढ़कर 370.4 करोड़ रुपये हो गया, मार्जिन में सालाना आधार पर 20.7 फीसदी से 24.5 फीसदी का सुधार हुआ।

JK Cement: जेके सीमेंट ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया। सीमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना होकर 219.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू 11.8 प्रतिशत बढ़कर 3,105.8 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा 85.7 प्रतिशत बढ़कर 649.9 करोड़ रुपये हो गया।

APL Apollo Tubes: एपीएल अपोलो ट्यूब्स का मुनाफा 15.6 फीसदी घटकर 170.4 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, रेवेन्यू 7.6 प्रतिशत बढ़कर 4,765.7 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा 13.2 फीसदी गिरकर 280.3 करोड़ रुपये हो गया, जिसके परिणामस्वरूप मार्जिन सालाना आधार पर 7.3 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर आ गया।

India Tourism Development Corporation (ITDC): कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 68 प्रतिशत बढ़कर 32.4 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 3.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 147.8 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि एबिटा 62 प्रतिशत बढ़कर 32.4 करोड़ रुपये हो गया, जिससे मार्जिन में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत से 22 प्रतिशत का सुधार हुआ।

First Published - May 13, 2024 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट