facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

पिछले महीने लिस्ट हुए इस नए स्टॉक में बड़ा मौका! BUY रेटिंग के साथ ब्रोकरेज ने दिया 31% अपसाइड का टारगेट

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 -13 दिसंबर को खुला था और 18 दिसंबर को NSE और BSE पर लिस्ट हुआ था।

Last Updated- January 30, 2025 | 8:56 PM IST
Stock Market

भारत के मध्यम और निचले मध्यम वर्ग के लिए हमेशा किफायती शॉपिंग का पसंदीदा नाम बन चुका विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) अब निवेशकों के लिए भी एक बड़ा मौका बनकर उभरा है। ICICI Securities की ताजा रिपोर्ट में इसे ‘BUY’ रेटिंग दी गई है और ₹140 का टार्गेट दिया गया है। मौजूदा शेयर प्राइस ₹106.40 है, जिसका मतलब है कि इसमें 31% की बढ़त की उम्मीद है।

विशाल मेगा मार्ट की सफलता का बड़ा राज उसके छोटे शहरों में फैले स्टोर्स हैं। कंपनी के लगभग 70% स्टोर टियर-2 और छोटे शहरों में हैं, जहां डिस्क्रीशनरी खर्च तेजी से बढ़ रहा है। अभी इसके पास 645 स्टोर्स 414 शहरों में हैं, और FY27 तक ये बढ़कर 861 स्टोर्स तक पहुंच सकते हैं। यानी कंपनी अपने विस्तार की गाड़ी को तेज रफ्तार देने के मूड में है।

क्यों है इतनी ग्रोथ की उम्मीद?

कंपनी की ‘ओपनिंग प्राइस पॉइंट’ रणनीति के तहत यह ग्राहकों को प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट्स सस्ते दामों पर देती है। इसके 73% प्रोडक्ट्स प्राइवेट लेबल हैं, जो कंपनी की मार्जिन और ग्रोथ को मजबूत बनाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, FY24 से FY27 के बीच कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 19% CAGR की रफ्तार से बढ़ेगी।

FY24 में कंपनी का EBITDA मार्जिन 14% था, जिसे FY27 तक बढ़कर 15% तक पहुंचने का अनुमान है। इसमें प्राइवेट लेबल्स, कम लागत वाला बिजनेस मॉडल और बेहतर सप्लाई चेन मैनेजमेंट की बड़ी भूमिका रहेगी।

मजबूत वित्तीय स्थिति और कैश फ्लो

कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और कुशल लागत प्रबंधन इसे प्रतिस्पर्धी बाजार में टिकने और आगे बढ़ने में मदद देंगे। रिपोर्ट के अनुसार, FY24 से FY27 के बीच कंपनी का फ्री कैश फ्लो ₹38 अरब रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जो इसकी ग्रोथ को और मजबूत करेगा।

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 -13 दिसंबर को खुला था और 18 दिसंबर को NSE और BSE पर लिस्ट हुआ था। यह आईपीओ अपने इश्यू प्राइस अपर बैंड पर 78 रुपये के मुकाबले BSE पर 110 रुपये और NSE पर 104 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

First Published - January 30, 2025 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट