facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

टूटते बाजार के बीच इस Power Stock को मिला 201.6 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर

सुजलॉन को मिला बड़ा ऑर्डर, मध्य प्रदेश में और बढ़ेगी पवन ऊर्जा की ताकत

Last Updated- February 12, 2025 | 5:09 PM IST
Upper circuit in Suzlon as soon as the market opens, after 42% correction, opportunity to BUY again, Nuvama gave new target; Got 480% return in 2 years बाजार खुलते ही Suzlon में अपर सर्किट, 42% करेक्शन के बाद फिर BUY का मौका, Nuvama ने दिया नया टारगेट; 2 साल में 480% मिला रिटर्न

पवन ऊर्जा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन ग्रुप को एक बार फिर ऑयस्टर रिन्यूएबल से 201.6 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन 64 विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करेगी, जिनमें से हर एक की क्षमता 3.15 मेगावाट होगी। ये सभी पवन चक्कियां मध्य प्रदेश में लगाई जाएंगी और ये S144 सीरीज की होंगी, जो हाइब्रिड लैटिस टावर (HLT) के साथ आएंगी।

सुजलॉन के मुताबिक, “सिर्फ 9 महीनों में ऑयस्टर रिन्यूएबल के साथ हमारी साझेदारी 283.5 मेगावाट तक पहुंच गई है।”

लीडर्स का क्या कहना है?

सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “पहले ऑयस्टर ने हमसे कमीशनिंग का काम करवाया और अब हमें पूरा EPC ऑर्डर दिया है। ये दिखाता है कि सुजलॉन पवन ऊर्जा में भरोसेमंद पार्टनर है!”

कंपनी के CEO जेपी चलसानी ने भी जोश दिखाते हुए कहा, “मध्य प्रदेश अब पवन ऊर्जा का बड़ा हब बन गया है और हमें खुशी है कि यह इस साल हमारा 5वां रिपीट ऑर्डर है। यह हमारी मजबूती को दर्शाता है!”

सुजलॉन ग्रुप: हवा से बिजली बनाने में माहिर

सुजलॉन ग्रुप दुनिया की जानी-मानी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसने 17 देशों में 20.9 गीगावाट (GW) पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित की है। बुधवार को सुजलान का शेयर 0.96% बढ़कर 52.49 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 122.52 अंक गिरकर 76171.08 और निफ्टी 26.55 गिरकर 23045.25 पर बंद हुआ। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - February 12, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट