facebookmetapixel
अब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टीलकॉग्निजेंट ने बढ़ाया वृद्धि अनुमान, अब 6-6.3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीदडीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटनउभरते बाजारों में भारत का एक दशक का बेहतर प्रदर्शन अब कमतरStock Market: निफ्टी एक साल बाद 26,000 के पार, मार्केट कैप 3.2 लाख करोड़ बढ़ाEditorial: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन भत्तों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू‘उपयोगी ज्ञान’ के जरिए विकसित भारत: ऐसी संस्कृति बनाना जो ज्ञान का सम्मान करेमध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने दिखाया, कैसे कृषि क्षमता के सहारे राज्य तेजी से बढ़ सकते हैं आगे

Hindenburg-Adani Case: कौन है धवल बुच? क्या है इनका कारोबार और क्यों आया सेबी चीफ के साथ हिंडनबर्ग रिपोर्ट में नाम

सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने 11 अगस्त को हिंडनबर्ग की तरफ से लगाए गए आरोपों पर संयुक्त बयान जारी किया।

Last Updated- August 11, 2024 | 7:16 PM IST
Godrej Consumer CEO Sudhir Sitapati came out in support of Dhaval Butch, said this धवल बुच के समर्थन में उतरे गोदरेज कंज्यूमर के सीईओ सुधीर सीतापति, कही ये बात

Who is Dhaval Buch:  हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के खिलाफ एक नया बयान पेश किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी और उनके पति धवल बुच (Dhaval Buch) के पास कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी।

हिंडनबर्ग ने अदाणी पर अपनी पिछली रिपोर्ट के 18 महीने बाद एक ब्लॉगपोस्ट में आरोप लगाया, “सेबी ने अदाणी के मॉरीशस और ऑफशोर शेल संस्थाओं के कथित अघोषित जाल में आश्चर्यजनक रूप से रुचि नहीं दिखाई है।” इसमें अमेरिकी शॉर्ट-सेलर ने सेबी चेयरपर्सन के पति पर भी आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से धवल बुच का नाम चर्चा में आ गया है।

जानिए कौन है धवल बुच?

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, धवल बुच वर्तमान में ब्लैकस्टोन (Blackstone) और अल्वारेज़ एंड मार्सल (Alvarez & Marsal) में वरिष्ठ सलाहकार हैं।

वह गिल्डन बोर्ड में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्य करते हैं। हाल तक वह ब्रिस्टलकोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महिंद्रा ग्रुप के लिए समूह प्रौद्योगिकी के अंतरिम अध्यक्ष थे।

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल में यह भी बताया गया है कि इससे पहले धवल बुच का यूनिलीवर के साथ तीन दशक लंबा करियर था। यूनिलीवर में उनकी अंतिम भूमिका कंपनी के मुख्य खरीद अधिकारी के रूप में थी और उससे पहले, उन्होंने एशिया/अफ्रीका क्षेत्र के लिए यूनिलीवर सप्लाई चेन को चलाया था। ये दोनों भूमिकाएं सिंगापुर से बाहर आधारित थीं।

Also read: Hindenburg के निशाने पर सेबी प्रमुख बुच, सोमवार को शेयर बाजार का क्या होगा रिएक्शन? बता रहे हैं एक्सपर्ट्स

माधबी पुरी बुच, धवल बुच और IIFL के बीच संबंध

हिंडनबर्ग के अनुसार, माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने सबसे पहले सिंगापुर में 5 जून, 2015 को IPE Plus Fund 1 के साथ अपना खाता खोला, जैसा कि व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों में बताया गया है।

आईआईएफएल के एक प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित एक फंड घोषणा में कहा गया है कि निवेश का स्रोत ‘वेतन’ है और दंपति की कुल संपत्ति एक करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी गई है।

हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया, “अगर सेबी वास्तव में ऑफशोर फंड धारकों को ढूंढना चाहता था, तो शायद सेबी चेयरपर्सन आईने में देखकर शुरुआत कर सकती थीं। हमें यह आश्चर्यजनक नहीं लगता कि सेबी उस निशान का पीछा नहीं करना चाहता था, जो उसके अपने प्रमुख तक जाता था।”

सेबी के सवालों का जवाब देने के बजाय उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा हिंडनबर्ग

सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने 11 अगस्त को हिंडनबर्ग की तरफ से लगाए गए आरोपों पर संयुक्त बयान जारी किया। अपने संयुक्त बयान में उन्होंने कहा कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च सेबी की विश्वसनीयता पर हमला करने का प्रयास कर रहा है, इसके चेयरपर्सन (बुच) के चरित्र का हनन कर रहा है।

First Published - August 11, 2024 | 7:16 PM IST

संबंधित पोस्ट