facebookmetapixel
L Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दा

मुंजाल के घर पर ED के छापे से टूटा Hero MotoCorp का शेयर, दिन के हाई-लेवल से 7% नीचे लुढ़का

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 3,032.10 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के क्लोजिंग लेवल 3,203 रुपये से 5.3 फीसदी कम है।

Last Updated- August 01, 2023 | 5:50 PM IST
Hero MotoCorp
Shutter Stock

Hero MotoCorp Stocks: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्डरिंग के एक मामले की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के चेयरमैन और MD पवन मुंंजाल (Pawan Munjal) के आवास पर मंगलवार को छापे मारे। ED के इस एक्शन का रिएक्शन हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर देखने को मिला। मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेड में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर अपने 52 सप्ताह (एक साल ) के हाई-लेवल 3,243 रुपये से 6.5 फीसदी टूट गए।

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 3 फीसदी लुढ़का

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 3,032.10 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के क्लोजिंग लेवल 3,203 रुपये से 5.3 फीसदी कम है। बाद में दोपहिया वाहन प्रमुख के शेयरों में नुकसान की थोड़ी भरपाई हुई, लेकिन फिर भी यह बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पर लगभग 3.14 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ।

CNBC TV-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंजाल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कथित रूप से मुंजाल के एक नजदीकी व्यक्ति के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की शिकायत के आधार पर यह जांच की जा रही है। इस व्यक्ति के खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के आरोप हैं।

Also read: Hero Motocorp: I-T डिपार्टमेंट के बाद अब ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पवन मुंजाल घेरे में

आयकर विभाग ने भी मारे थे छापे

इससे पहले मार्च में, आयकर विभाग (I-T) के अधिकारियों ने हीरो मोटोकॉर्प के ऑफिस के साथ-साथ मुंजाल के आवास पर भी तलाशी ली थी। छापेमारी के हिस्से के रूप में, आईटी अधिकारियों ने गुरुग्राम, हरियाणा, दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों की तलाशी ली।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इस रिपोर्ट की स्वंय जांच नहीं की है। इस बीच, कंपनी ने अभी तक रिपोर्ट पर कोई बयान जारी नहीं किया है। हीरो मोटोकॉर्प 10 अगस्त, 2023 को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है।

Also read: Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद लगभग सपाट रहा शेयर बाजार, 5 फीसदी तक टूटा पावर ग्रिड

शेयरखान के विश्लेषकों को उम्मीद है कि तिमाही आधार पर सेल में 6.5 फीसदी की वृद्धि के कारण Q1FY24 में हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.7 फीसदी और तिमाही आधार पर 6.8 फीसदी की दर से बढ़कर 8,873.6 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण एबिटा मार्जिन तिमाही आधार पर 30bps बढ़कर 13.3 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। इस बीच, नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 859.7 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

First Published - August 1, 2023 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट