facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Deem Roll Tech IPO Listing: रोल बनाने वाली कंपनी की धांसू एंट्री, निवेशकों को मिला 55 फीसदी लिस्टिंग गेन

29.26 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशकों में काफी रुचि दिखाई थी और ये ओवरऑल यह 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Last Updated- February 27, 2024 | 10:58 AM IST
Deem Roll Tech Ltd share
picture from website @Deem roll Tech limited

Deem Roll Tech IPO Listing: रोल बनाने वाली कंपनी की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई है। रोल बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी रुचि दिखाई थी यही कारण रहा कि कंपनी का आईपी ओवरऑल 256 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

आज आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 129 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। NSE SME पर इसकी 200 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को करीब 55 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।

हालांकि ये मुनाफा ज्यादा देर टिका नहीं और बाजार में मुनाफावसूली के चलते शेयर फिसल गए। गिरकर इसका शेयर 194 रुपय पर आ गया। यानि कि इस गिरावट के बाद अब निवेशक सिर्फ 50 फीसदी मुनाफे में हैं।

कैसा रहा था आईपीओ को रिस्पांस

रोल बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 फरवरी तक खुला था। 29.26 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशकों में काफी रुचि दिखाई थी और ये ओवरऑल यह 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़ें: Tata EV IPO: TATA ग्रुप लाएगा निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका, 2 बिलियन डॉलर जुटाएगी कंपनी

हिस्सेदारी की बात करें तो इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 180.50 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 22.68 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। न

क्या करती है कंंपनी

ये कंपनी साल 2003 में बनी थी। और ये टेक स्टील और अलॉय रोल बनाती है। कंपनी के बने रोल का निर्यात होता है। कंपनी के ग्राहक अमेरिका, जर्मनी, सऊदी अरब, नेपाल और बांग्लादेश समेत 10 से अधिक देशों में हैं।

यह भी पढ़ें: Zenith Drugs के IPO ने दिया शानदार रिटर्न, 39% प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट

वित्तीय सेहत

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 3.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 50.28 करोड़ रुपये का रेवेन्यू गेन कर चुकी है।

 

First Published - February 27, 2024 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट