facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

Deem Roll Tech IPO Listing: रोल बनाने वाली कंपनी की धांसू एंट्री, निवेशकों को मिला 55 फीसदी लिस्टिंग गेन

29.26 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशकों में काफी रुचि दिखाई थी और ये ओवरऑल यह 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Last Updated- February 27, 2024 | 10:58 AM IST
Deem Roll Tech Ltd share
picture from website @Deem roll Tech limited

Deem Roll Tech IPO Listing: रोल बनाने वाली कंपनी की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई है। रोल बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी रुचि दिखाई थी यही कारण रहा कि कंपनी का आईपी ओवरऑल 256 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

आज आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 129 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। NSE SME पर इसकी 200 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को करीब 55 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।

हालांकि ये मुनाफा ज्यादा देर टिका नहीं और बाजार में मुनाफावसूली के चलते शेयर फिसल गए। गिरकर इसका शेयर 194 रुपय पर आ गया। यानि कि इस गिरावट के बाद अब निवेशक सिर्फ 50 फीसदी मुनाफे में हैं।

कैसा रहा था आईपीओ को रिस्पांस

रोल बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 फरवरी तक खुला था। 29.26 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशकों में काफी रुचि दिखाई थी और ये ओवरऑल यह 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़ें: Tata EV IPO: TATA ग्रुप लाएगा निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका, 2 बिलियन डॉलर जुटाएगी कंपनी

हिस्सेदारी की बात करें तो इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 180.50 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 22.68 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। न

क्या करती है कंंपनी

ये कंपनी साल 2003 में बनी थी। और ये टेक स्टील और अलॉय रोल बनाती है। कंपनी के बने रोल का निर्यात होता है। कंपनी के ग्राहक अमेरिका, जर्मनी, सऊदी अरब, नेपाल और बांग्लादेश समेत 10 से अधिक देशों में हैं।

यह भी पढ़ें: Zenith Drugs के IPO ने दिया शानदार रिटर्न, 39% प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट

वित्तीय सेहत

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 3.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 50.28 करोड़ रुपये का रेवेन्यू गेन कर चुकी है।

 

First Published - February 27, 2024 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट