facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Tata EV IPO: TATA ग्रुप लाएगा निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका, 2 बिलियन डॉलर जुटाएगी कंपनी

टाटा ग्रुप TPEML की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में एक अरब डॉलर का फंड जुटाया था।

Last Updated- February 26, 2024 | 1:17 PM IST
Tata Group new IPO

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं और आने वाले समय में आईपीओ निवेश से पैसे कमाना चाहते हैं तो टाटा ग्रुप आपके लिए बड़ा मौका लेकर आने वाला है। टाटा अपने ईवी बिजनस को लिस्ट कराने की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) का आईपीओ आने वाले 12 से 18 महीनों में आ सकता है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए एक से दो अरब डॉलर जुटाने का प्लान कर सकती है।

गौरतलब है कि TPEML देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। ये कंपनी साल 2021 बनी थी और ये टाटा ग्रुप की सबसे नई कंपनी है। साथ ही यह टाटा ग्रुप की ये पहली कंपनी है जिसमें प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट का शेयर भी ज्यादा है। यह कंपनी नेक्सॉन.ईवी और टियागो.ईवी जैसी बेस्टसेलर गाड़ियां बनाती है।

यह भी पढ़ें: Mukka Proteins IPO: देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ फिक्स, 29 को खुल रहा आईपीओ

बिजनसलाइन की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टाटा ग्रुप TPEML की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में एक अरब डॉलर का फंड जुटाया था। इसमें अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फंड टीपीजी ने सबसे ज्यादा निवेश किया था।

भारत की ईवी मार्केट में 73 फीसदी हिस्सेदारी

TPEML की भारत की ईवी मार्केट में 73 फीसदी हिस्सेदारी है। इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी 53,000 से अधिक ईवी बेच चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन 9.5 से 10 अरब डॉलर है। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में ईवी की हिस्सेदारी महज 12 फीसदी है।

First Published - February 26, 2024 | 12:48 PM IST

संबंधित पोस्ट