facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Mukka Proteins IPO: देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ फिक्स, 29 को खुल रहा आईपीओ

फिश मील और फिश ऑइल इंडस्ट्री के रेवेन्यू में मुक्का प्रोटीन कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% का योगदान करता है।

Last Updated- February 26, 2024 | 10:13 AM IST
IPO

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बड़ा मौका हो सकता है। देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी अपना 225 करोड़ रुपये का आइपीओ अगले हफ्ते लेकर आने वाली है। कोस्टल कर्नाटक बेस्ड कंपनी Mukka Protein IPO 26 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है।

फिश प्रोटीन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Mukka Proteins Ltd का आईपीओ 29 फरवरी से खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 26-28 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया गया है। इस आईपीओ में एंकर निवेशक 28 फरवरी को बोली लगा सकेंगे और क्लोजिंग 4 मार्च को होगी।

7 मार्च को होगी Mukka Protein IPO लिस्टिंग 

शेयरों की लिस्टिंग 7 मार्च को शेयर बाजारों में होगी। आईपीओ में 224 करोड़ रुपये के 8 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू का मर्चेंट बैंकर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

कंपनी के बारे में 

मैंगलोर की कंपनी मुक्का प्रोटीन (Mukka Protein) भारत में फिश प्रोटीन इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी फिश मील, फिश ऑइल और फिश सॉल्युबल पेस्ट बनाती है, जो एक्वा फिड, पोल्ट्री फिड और पेट फूड मैन्युफैक्चरिंग का एक जरूरी सामाग्री है। कंपनी के भारत में 6 प्लांट हैं।

क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, फिश मील और फिश ऑइल इंडस्ट्री के रेवेन्यू में मुक्का प्रोटीन कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% का योगदान करता है। फिश मील, ऑइल और पेस्ट के लिए कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 1.52 लाख मीट्रिक टन है।

ये पढ़े: Exicom Tele-Systems IPO: 27 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 135-142 रुपये पर तय

कंपनी की वित्तीय सेहत

वित्तीय सेहत की बात करें तो बीते तीन सालों में कंपनी की फाइनेंशियल हालत में तेजी आई है। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू FY23 में 53 फीसदी की दर से बढ़ाष

FY22 और FY23 में कंपनी का EBITDA क्रमशः 22 फीसदी और 40 फीसदी की दर से बढ़ा। पिछले 3 सालों में कंपनी का मार्जिन भी लगातार बढ़ा है।

First Published - February 26, 2024 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट